सिंगर केके के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया है और होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
![सिंगर केके के शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने केस दर्ज किया असामान्य मौत का मामला सिंगर केके के शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने केस दर्ज किया असामान्य मौत का मामला](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/06/kk-death-1654053534.jpg)
Singer KK Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया है। मंगलवार की शाम एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल के केके अपने होटल के कमरे में जाकर बिस्तर पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। लेकिन अब इस मामले में सस्पेंस आ गया है, क्योंकि कोलकाता पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया है और होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि केके के शरीर में चोट के निशान मिले हैं जिसके बाद न्यू मार्केट थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
West Bengal | Visuals from outside the hospital where Singer Krishnakumar Kunnath, popularly known as KK was taken after falling ill during a concert in Kolkata. He was declared dead on arrival. pic.twitter.com/u30qJEzDeC
— ANI (@ANI) May 31, 2022
केके का पार्थिव शरीर अभी CMRI Hospital में है। केके के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं।
https://ift.tt/eiAV36b
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.