प्रशांत महासागर की गहराइयों में मिली पीले रंग की सड़क, जानें क्या है रहस्य - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 12 मई 2022

प्रशांत महासागर की गहराइयों में मिली पीले रंग की सड़क, जानें क्या है रहस्य

प्रशांत महासागर की गहराइयों में मिली पीले रंग की सड़क, जिसने भी देखा हैरान रह गया!

प्रशांत महासागर की गहराइयों में मिली पीले रंग की सड़क, जानें क्या है रहस्य



मुख्य बातें : प्रशांत महासागर में वैज्ञानिकों को अपनी खोज के दौरान पीले रंग के ईंटों से बनी एक सड़क दिखाई दी है. ये देख हर कोई हैरान है.



Viral News: हर किसी को समुद्र के अंदर पनप रहा जीवन अपनी ओर आकर्षित करता है. इसलिए पर्यटकों से लेकर वैज्ञानिक गहरे समुद्रों में गोते लगाते नजर आते हैं. जिस दौरान कई बार हैरान कर दोने वाली चीजें सामने आती हैं. जमीन पर तो खुदाई के दौरान हड़प्पा से लेकर मोहन-जोदड़ो तक की सभ्यता के निशान मिले, वहीं अब एक समुद्र की छान-बीन के दौरान वैज्ञानिकों को कुछ हैरान कर देने वाला दिखाई दिया है.

प्रशांत महासागर में हवाई आइलैंड के उत्तर में वैज्ञानिकों को खोज के दौरान कुछ ऐसा दिखा है, जिस पर उन्हें यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. दरअसल वैज्ञानिकों को समुद्री अभियान के दौरान पीले रंग के ईंटों से बनी एक सड़क का अवशेष दिखाई दिया है, जहां आज तक कोई भी नहीं पहुंच पाया था. फिलहाल बताया जा रहा है कि यह किसी पुरानी सभ्यता या फिर असल में किसी सड़क के निशान नहीं हैं, बल्कि हजारों साल पहले वहां पर उपस्थित झील के सूख जाने के कारण बने हैं.



फिलहाल हैरत में डाल रहे इस तस्वीर को एक्सप्लोरेशन वेसल नॉटिलस (exploration vessel Nautilus) ने लिया है. जो लिलिसुओकलानी रिज के सर्वेक्षण का काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि ओशियन एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट से जुड़े रिसर्चर अपनी खोज जारी रखे हुए हैं. जो कि यहां की सतह को खंगाल रहे हैं.

आए दिन वह यूट्यूब पर इससे जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिसे वह अपने सर्वेक्षण के दौरान कैप्चर करते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर को पहली नजर में देख यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पीले रंग की ईंटों की सड़क रही होगी. लेकिन असल में यह वहीं पर हजारों साल पहले झील के सूखने के कारण बनी है.




________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad