Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी हो गई। दोनों की शादी किसी सेलेब्स की वेडिंग से कम नहीं थी।
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा ने पहना हीरे से जड़ा लाखों का लहंगा, AbhiRA Wedding के आगे सेलेब्स की शादी फीकी Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा ने पहना हीरे से जड़ा लाखों का लहंगा, AbhiRA Wedding के आगे सेलेब्स की शादी फीकी](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-akshara-pranali-rathod-1652408714.jpg)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु और अक्षरा की शादी हो गई। दोनों की ये शादी एक रॉयल वेडिंग थी। वैसे भी ये रिश्ता... में जब भी शादियां होती हैं ग्रैंड होती हैं, मगर इस बार की शादी इतनी ग्रैंड थी कि मेकर्स ने करोड़ों रुपये इस शादी में खर्च कर दिये। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजन शाही ने अभिमन्यु बिड़ला और अक्षरा गोयनका की इस ग्रैंड वेडिंग में डेढ़ करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च की है। इतना ही नहीं अक्षरा का लहंगा भी काफी महंगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षरा गोयनका ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत ढाई लाख रुपये के करीब थी। इस लहंगे में अमेरिका डायमंड्स लगे थे, तभी तो ये लहंगा इतना खूबसूरत था।
AbhiRa की शादी को ग्रैंड और लेविश दिखाने में मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी, अब तक के जितने भी टीवी सीरियल्स में आपने शादी देखी है उनमें से ये सबसे ज्यादा ग्रैंड और महंगी शादी थी। ये ड्रीम वेडिंग राजस्थान के सामोद पैलेस में हुई। ये राजस्थान का चर्चित वेडिंग डेस्टिनेशन पैलेस है जहां बड़े लोग शादियां करते हैं। AbhiRa की शादी निक और प्रियंका से इंस्पायर थी जिन्होंने जोधपुर के उम्मेद भवन में सात फेरे लिए थे।
इस शादी में डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आया, ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी कास्ट और क्रू 10 दिनों तक यहां रिसॉर्ट में रुकी थी, जहां एक रात रुकने की कीमत ही 15-16 हजार रुपये होती है।
अक्षरा के लहंगे में अमेरिका डायमंड लगे थे और राजस्थानी स्टाइल में ये लहंगा और उनकी जूलरी डिजाइन की गई थी। फैंस स्क्रीन पर अभिमन्यु और अक्षरा की ग्रैंड वेडिंग देखकर काफी खुश हुए।
ये रिश्ता क्या कहलाता है साढ़े 13 सालों से प्रसारित हो रहा है। शो में लीड रोल प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा निभाते हैं जो शो में अक्षरा गोयनका और अभिमन्यु बिड़ला की भूमिका निभा रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस पर सोमवार से शनिवार रात साढ़े 9 बजे प्रसारित होता है।
https://ift.tt/MxSUtes
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.