Patiala Violence: मान सरकार की प्रशासनिक नाकामी का नतीजा है पटियाला की हिंसा , अकाली दल के सुखबीर बादल का बयान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 1 मई 2022

Patiala Violence: मान सरकार की प्रशासनिक नाकामी का नतीजा है पटियाला की हिंसा , अकाली दल के सुखबीर बादल का बयान

पटियाला हिंसा के बाद विपक्षी दलों का पंजाब की आप सरकार पर हमला जारी है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला में हुई हिंसा को पंजाब की आप सरकार की प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही भरे राजनीतिक अवसरवाद का नतीजा बताया।

Patiala Violence: मान सरकार की प्रशासनिक नाकामी का नतीजा है पटियाला की हिंसा , अकाली दल के सुखबीर बादल का बयान

Patiala Violence: पटियाला हिंसा के बाद विपक्षी दलों का पंजाब की आप सरकार पर हमला जारी है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पटियाला में हुई हिंसा को पंजाब की आप सरकार की प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही भरे राजनीतिक अवसरवाद का नतीजा बताया। पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी और इस दौरान तलवारें तक निकल आयीं। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए गोलियां चलानी पड़ी।

घटना को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए बादल ने कहा, ‘प्रशासनिक नाकामी और लापरवाही भरे राजनीतिक अवसरवाद का सीधा नतीजा है जो राज्य में मौजूदा शासन का हॉलमार्क (निशान) बन गया है।’ उन्होंने कहा, ‘महज कुछ सप्ताह में उन्होंने शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए पंजाबियों द्वारा दशकों से किए गए बलिदान को खतरनाक साम्प्रदायिक खाई के मुहाने लाकर खड़ा कर दिया है। यह साम्प्रदायिक घृणा की राजनीति का नतीजा है जो पिछले कुछ वर्षों से आप पंजाब में कर रही है।’



हरियाणा के गृहमंत्री बोले- खालिस्तान के प्रति सॉफ्ट कॉनर रखती है 'आप'
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इस राज्य पर शासन करने के लिए आप सरकार पूरी तरह अनुपयुक्त है। हमने पहले ही कहा था कि आम आदमी पार्टी का खालिस्तान के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर है। पंजाब एक बॉर्डर राज्य है और बॉर्डर राज्य में ऐसी पार्टी का सत्ता में होना देशहित में नहीं है। केंद्रीय ऐजेंसी इस पर निगाह रखे हुए है। विज ने संघर्ष को बड़ी चिंता का विषय करार देते हुए कहा कि लोगों को शांति और विश्वास बनाए रखना चाहिए कि केन्द्र सरकार भारत में ऐसी गतिविधि की अनुमति नहीं देगी।




from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/NAgYsmS
https://ift.tt/Sl3kucM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad