एसएचओ तहजीब काजी ने बताया कि हमने इस शख्स को पेट्रोलिंग के दौरान देखा। हमारे पूछने पर उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से परेशान है और इसलिए मोटरसाइकिल खरीदने में असमर्थ है।
![MP: पुलिसकर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल, डिलीवरी बॉय को दिलाई नई मोटरसाइकिल, खुद किया पेमेंट MP: पुलिसकर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल, डिलीवरी बॉय को दिलाई नई मोटरसाइकिल, खुद किया पेमेंट](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/madhya-pradesh-police-1651509642.jpg)
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुलिस ने मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए एक खाना डिलीवरी करने वाले शख्स को नई मोटरसाइकिल दी है। ये मामला इंदौर के विजय नगर पुलिस स्टेशन का है। जहां पुलिसकर्मियों ने साइकिल पर खाना डिलीवरी करने वाले एक शख्स को मोटरसाइकिल खरीदकर दी।
एसएचओ तहजीब काजी ने बताया कि हमने इस शख्स को पेट्रोलिंग के दौरान देखा। हमारे पूछने पर उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से परेशान है और इसलिए मोटरसाइकिल खरीदने में असमर्थ है।
Madhya Pradesh | Police personnel of Indore's Vijay Nagar police station buy a motorcycle for a man who was delivering food on a bicycle
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 2, 2022
We saw him during patrolling. Upon asking he said he has some financial problem & due to which he is unable to buy a bike: SHO Tehzeeb Qazi pic.twitter.com/MeBQCwICWX
एसएचओ तहजीब ने बताया कि एक मानवीयता के नाते हमने पैसों का योगदान दिया और उसके लिए एक बाइक खरीदी। हमने करीब 32,000 रुपए का शुरुआती भुगतान कर दिया है और पहली किस्त भी दे दी है। उसने हमें आश्वासन दिया है कि वह बाकी किश्तों का भुगतान करेगा लेकिन अगर उसे कोई समस्या आती है तो हम उसकी मदद करेंगे।
https://ift.tt/mgpaven
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.