रहस्यमई हालत में हुई मॉडल की मौत, पति को लिया गया हिरासत में - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 14 मई 2022

रहस्यमई हालत में हुई मॉडल की मौत, पति को लिया गया हिरासत में

रहस्यमई हालत में हुई मॉडल की मौत, पति को लिया गया हिरासत में
Image Source : INSTAGRAM/ SHAHANA


अभिनेत्री और मॉडल शाहना अपने जन्मदिन के दिन कोझिकोड में अपने घर पर रहस्यमय तरीके से मृत पाई गईं। रहस्यमय तरीके से मौत होने पर शाहना के परिवार वालों ने उनके पति सज्जाद पर मर्डर करने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने सज्जाद को हिरासत में ले लिया है।

ऐसा बताया जा रहा है शाहना का शव गुरुवार रात 11.30 बजे कोझिकोड के उनके घर की खिड़की के ग्रिल पर लटका पाया गया था।

वहीं शाहना की मौत को लेकर उनके परिवार वालों का शक बार बार उनके पति सज्जाद पर जा रहा है। जिसके मद्देनजर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सज्जाद को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शाहना के शव को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



________________________________






© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad