एक्ट्रेस Manjusha Niyogi का फंदे से लटका मिला शव, 2 सप्ताह में 3 बंगाली एक्ट्रेस ने मौत को लगाया गले - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 27 मई 2022

एक्ट्रेस Manjusha Niyogi का फंदे से लटका मिला शव, 2 सप्ताह में 3 बंगाली एक्ट्रेस ने मौत को लगाया गले

बंगाली मॉडल मंजूषा नियोगी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उनका शव उनके फ्लैट में पंखे से लटकी हुई मिलीं।

एक्ट्रेस Manjusha Niyogi का फंदे से लटका मिला शव, 2 सप्ताह में 3 बंगाली एक्ट्रेस ने मौत को लगाया गले


Manjusha Neogi Death: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में बंगाली ऐक्ट्रेस पल्लवी डे (Pallavi Dey) और बंगाली ऐक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumdar) की मौत की खबर सामने आई थी। इसके बाद अब एक और बंगाली मॉडल मंजूषा नियोगी (Manjusha Neogi) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है।

मंजूषा नियोगी का शव कोलकाता के पटुली इलाके में उनके फ्लैट में पंखे से लटकी हुई मिलीं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी लोग इस बात को लेकर कि आखिर क्या वजह है कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से लगातार ऐसी घटना सामने आ रही है?


मंजूषा की मां ने पुलिस को बताया कि अपने दोस्त और सहयोगी बिदिशा की मौत के बाद से वह डिप्रेशन से पीड़ित थीं। पुलिस ने बताया कि तीन दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि क्या मंजूषा ने सुसाइड किया है या फिर कोई और मामला है?

बेडरूम में मिला मंजूषा का शव

मिली जानकारी के अनुसार, मंजूषा के घरवाले लगातार उन्हें कॉल कर रहे थे। लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो मंजूषा के पेरेंट्स सोच में पड़ गए। इसके वो बेटी के बेडरूम में गए तो वहां उन्होंने देखा कि मंजूषा का शव फंदे से लटका था। 

इससे पहले मंजूषा की दोस्त बिदिशा ने किया था सुसाइड

बता दें कि बीते बुधवार (25 मई) को मंजूषा की 21 साल की दोस्त बिदिशा डे मजूमदार ने सुसाइड कर लिया था। बिदिशा का शव उनके फ्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला था। यहां वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थीं। बिदिशा के दोस्तों का आरोप है कि वह रिश्ते में नाखुश थी और वह डिप्रेशन में थी।

जानिए कौन हैं मंजूषा नियोगी

मंजूषा नियोगी पेशे से मॉडल हैं। उन्होंने कुछ टीवी शोज में रोल किए हैं। मॉडल अपना करियर इंडस्ट्री में ही संवारना चाहती थीं।


from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/1weyboL
https://ift.tt/e5ATNxK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad