Doctor Strange 2 Box Office Collection: फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 27.50 करोड़ रुपये कमाए थे।
![Doctor Strange 2 Box Office Collection: बंपर शुरुआत के बाद अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' Doctor Strange 2 Box Office Collection: बंपर शुरुआत के बाद अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2'](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/dr-strainge-1652010101-1652188638-1652503323.jpg)
Doctor Strange 2 Box Office Collection: बेनेडिक्ट कंबरबैच-स्टारर फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' की कमाई भारत में 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 100.25 करोड़ की कमाई कर ली है। ये आने वाला हफ्ता तय करेगा कि मार्वल स्टूडियो की तरफ से बनाई गई इस फिल्म को क्या दर्शकों की तरफ से 'केजीएफ 2' और 'आरआरआर' जैसा प्यार मिल पाएगा?
बता दें फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर 27.50 करोड़ रुपये कमाए थे। अपनी रिलीज के दूसरे दिन डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह यह फिल्म दो दिन में 50 करोड़ कमाई करने में सफल हो गई। यह फिल्म दो दिनों में ही 50 करोड़ कमाने में सफल हो गई मगर 100 करोड़ तक आने में इसे एक हफ्ते का वक्त लग गया।
इस वीकेंड पर 'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' की अच्छी की कमाई की उम्मीद की जा रही है। मगर देखना होगा कि क्या दर्शक इस फिल्म को अपनी पसंद बना पाते हैं या नहीं।
दिसंबर में होगा धमाका
'डॉक्टर स्ट्रेंज 2' देखने जा रहे लोगों के लिए इन दिनों सिनेमाघरों में एक सरप्राइज भी है। बता दें फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में 'Avatar 2' का ट्रेलर भी दिखाया जा रहा है। इस फिल्म के लिए लोगों का क्रेज देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाका होने वाला है क्योंकि जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
https://ift.tt/jf4BHb2
![]() |
Women Transparent Strapless BacklessPush Up-Padded-Bra-Purple |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.