उर्वशी रौतेला ने 75वें वार्षिक कान फिल्म फेस्टिवल में व्हाइट रफल गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर ड्रीम डेब्यू किया है।
![उर्वशी रौतेला ने किया Cannes में डेब्यू, पहनी ऐसी ड्रेस जो देखा देखता रह गया उर्वशी रौतेला ने किया Cannes में डेब्यू, पहनी ऐसी ड्रेस जो देखा देखता रह गया](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/urvashi-rautela-1652858849.jpg)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने 75वें वार्षिक कान फिल्म फेस्टिवल में व्हाइट रफल गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर ड्रीम डेब्यू किया है। उर्वशी ने टोनी वार्ड कॉउचर द्वारा डिजाइन किए गए शानदार गाउन की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक्ट्रेस फोटो में लॉन्ग ट्रेल के साथ व्हाइट ऑफ शोल्डर रफल गाउन पहने नजर आईं।
तस्वीर के साथ उर्वशी ने लिखा, कान फिल्म फेस्टिवल 2022। ड्रीम डेब्यू। थैंक यू यूनिवर्स।
दीपिका पादुकोण, आर माधवन, कमल हासन, ए.आर. रहमान, पूजा हेगड़े, अदिति राव हैदरी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित कई अन्य हस्तियां भी कान रेड कार्पेट पर नजर आईं।
इस बार कान्स फिल्म मार्केट में भारतीय पवेलियन 'रॉकेटरी- द नांबी इफेक्ट' (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल), 'गोदावरी' (मराठी), 'अल्फा बीटा गामा' (हिंदी), 'बूम्बा रिडिया' (मिशिंग), 'धूइन' (मैथिली) और 'निराय थाथकलुल्ला मरम' (मलयालम) फेस्टिवल में छह फिल्में पेश करेगा।
इनपुट-आईएएनएस
https://ift.tt/TpbXoPk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.