मेकिंग इंडिया शाइन एट लॉर्ड्स: वाशु भगनानी ने एलीट क्लास को होने वाले मेंटल हेल्थ मुद्दे पर की बात - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 31 मई 2022

मेकिंग इंडिया शाइन एट लॉर्ड्स: वाशु भगनानी ने एलीट क्लास को होने वाले मेंटल हेल्थ मुद्दे पर की बात

वाशु भगनानी, बेल बॉटम, बड़े मियां छोटे मियां, कुली नंबर 1, जवानी जानेमन, बीवी नंबर 1 आदि सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है।

मेकिंग इंडिया शाइन एट लॉर्ड्स: वाशु भगनानी ने एलीट क्लास को होने वाले मेंटल हेल्थ मुद्दे पर की बात

मई के महीने को मेंटल हेल्थ अवेयरनेस मंथ के रूप में माना जाता है, ऐसे में पूजा एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर और हेड वाशु भगनानी ने हाल ही में इंग्लैंड में  हाउस ऑफ लॉर्ड्स के एक स्पेशल पैनल डिस्कशन में हिस्सा लिया था।

ऐसे में इस पैनल की अध्यक्षता माइंडफुलनेस कोच और माइंडफुलनेस जिम के फाउंडर भूपिंदर संधू,  हिंदुजा ग्लोबल के को-चेयरमैन जी.पी. हिंदुजा, CBE सन मार्क के फाउंडर लॉर्ड रामी रेंजर और यूनाइटेड किंगडम में इंडिया के लिए हाई कमिश्नर  गायत्री इस्सर कुमार द्वारा की गयी।


बॉलीवुड में बड़े नामों में से एक, वाशु भगनानी - जिन्होंने भारतीय सिनेमा में एक्टर्स, टेक्निशंस, आर्टिस्ट्स को बढ़ावा दिया है, ने इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जिसकी अध्यक्षता 2018 से 2021 के बीच सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर मैट हैनकॉक ने की, साथ ही 2018 में छह महीने के लिए सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर डिजिटल, कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट के रूप में थे। बता दें इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में जैसे बेल बॉटम, बड़े मियां छोटे मियां, कुली नंबर 1, जवानी जानेमन, बीवी नंबर 1 और अन्य के पीछे वाशु भागनानी हैं। ऐसे में इंडस्ट्री में अपने खास योगदान के लिए उन्हें इस स्पेशल इवेंट के हिस्से के रूप में सम्मानित किया गया था।


आपको बता दें कि हर एक पैनलिस्ट ने अपने खुद के अनोखे अनुभवों और इनसाइट्स का इस्तेमाल करके मेंटल हेल्थ के इम्पोर्टेंस पर गहराई से विचार किया है, साथ ही इस बातचीत को बहुत अच्छी मीनिंगफुल तरीके से खत्म किया।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/B8uyFeL
https://ift.tt/FiOEtea

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad