कुंडली भाग्य: एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने मारा संजय गगनानी को थप्पड़! - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 3 मई 2022

कुंडली भाग्य: एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने मारा संजय गगनानी को थप्पड़!

श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य शो में प्रीता की भूमिका निभा रही हैं।

कुंडली भाग्य: एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने मारा संजय गगनानी को थप्पड़!

मुंबई: टीवी शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में खलनायक की भूमिका निभा रहे संजय गगनानी उर्फ पृथ्वी मल्होत्रा को एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने थप्पड़ जड़ दिया। आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या शो में प्रीता की भूमिका निभा रही हैं।

शूटिंग के दौरान पृथ्वी, प्रीता को इतना भड़काता है कि वह उसे जोर का थप्पड़ मार देती हैं। असली में थप्पड़ मारने पर संजय गगनानी हैरान रह जाते हैं। गलती से लगे जोरदार थप्पड़ के लिए एक्ट्रेस उनसे माफी मांगती हैं।


इस पर संजय कहते हैं, सेट पर यह सब होता रहता है। जब ऐसा हुआ, तो श्रद्धा ने तुरंत शूटिंग रोक दी और माफी मांगी। मैंने उनसे कहा कि इसकी जरूरत नहीं है। हम शूटिंग को जारी रखते है। हम सभी कभी-कभी अपने किरदारों में डूब जाते हैं, कि हमें कुछ भी ध्यान नहीं रहता। लेकिन मुझे लगता है, यह ऐसी यादें हैं जिन्हें हम जीवन भर साथ रखेंगे।


from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/CTUajDQ
https://ift.tt/3Ztp5PW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad