Bhool Bhulaiyaa 2: लोगों को कैसी लगी कार्तिक आर्यन की फिल्म, जानिए सोशल मीडिया रिएक्शन - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 20 मई 2022

Bhool Bhulaiyaa 2: लोगों को कैसी लगी कार्तिक आर्यन की फिल्म, जानिए सोशल मीडिया रिएक्शन

Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को आज रिलीज कर दिया गया है।

Bhool Bhulaiyaa 2: लोगों को कैसी लगी कार्तिक आर्यन की फिल्म, जानिए सोशल मीडिया रिएक्शन

Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी है। फिल्म के प्रति दर्शकों का प्यार लुटा रहे हैं। सिनेमाघरों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। साल 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया का यह सीक्वल है। पिछली फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था और दर्शकों की तरफ से फिल्म को खूब प्यार मिला। क्या अनीस बज्मी उसी जादू को दोहरा पाएंगे? आइए जानते हैं कैसी हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लग रही है?

दर्शक थिएटर्स में फिल्म देखने जा रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया को सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। 

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कार्तिक आर्यन की फिल्म को सराहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म के लिए 4 स्टार दिए हैं। 


कई लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद नहीं आई, जिसकी वे उम्मीद करके गए थे। भूल भुलैया 2 की एडवांस बुकिंग ने पिछले साल रिलीज हुई रणवीर सिंह की '83' को पछाड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘भूल भुलैया 2′ की एडवांस के मद्देनजर उनकी कमाई पहले दिन 8 करोड़ की कमाई करने वाली 83 को पीछे छोड़ सकती है।

मंगलवार तक ‘भूल भुलैया 2’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 1.75 करोड़ था ऐसा बताया गया है कि गुरुवार को इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में लगभग 1 लाख टिकट बिकी हैं। रुझान बताते हैं कि फिल्म गुजरात और मुंबई सर्किट पहले दिन अच्छा परफॉर्म करेगी।

ओपनिंग पर कितना कमा सकती है भूल भुलैया 2

इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिल सकती है। फिल्म पंडितों का मानना है कि फिल्म पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।


from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/DLjoKVB
https://ift.tt/mjoCVEy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad