Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात एक कार हादसे में निधन हो गया।
![Andrew Symonds Death: एंड्रयू साइमंड्स की कार हादसे में मौत, बिग बॉस 5 का थे हिस्सा, सनी लियोनी के संग थी खास दोस्ती Andrew Symonds Death: एंड्रयू साइमंड्स की कार हादसे में मौत, बिग बॉस 5 का थे हिस्सा, सनी लियोनी के संग थी खास दोस्ती](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/symonds-1652580453.jpg)
Andrew Symonds Death: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का शनिवार रात एक कार हादसे में निधन हो गया। वह 46 साल के थे। सायमंड्स की कार का क्वींसलैंड के टाउन्सविले में एक्सिडेंट हो गया। पुलिस ने पुष्टि की कि एक 46 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के बयान की पुष्टि करते हुए कहा, "शुरुआती सूचना से संकेत मिल रहा है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर उनकी कार के साथ ये हादसा हुआ है।"
मौके पर पहुंची इमरजेंसी सर्विसिज ने साइमंड्स को बचाने की कोशिश की मगर बड़ा एक्सिडेंट होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एक वक्त में देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके थे। उन्होंने इस शो में लोगों की तारीफें बटोरी और कई दोस्त बनाए।
उनके निधन पर लोगों की दुख भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
https://ift.tt/AGFeb0k
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.