आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें उन्होंने एंग्जाइटी अटैक का खुलासा किया है।
![Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने एंग्जाइटी अटैक होने का किया खुलासा, बोलीं- 'इसे रोकने का कोई तरीका नहीं' Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने एंग्जाइटी अटैक होने का किया खुलासा, बोलीं- 'इसे रोकने का कोई तरीका नहीं'](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/05/pjimage-4-1651385872.jpg)
आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ इंस्टाग्राम पर एक फेदर चैलेंज शुरू करने के बाद उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। वहीं कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला गाना कहानी रिलीज किया गया था जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इस बीच आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं।
कुछ समय पहले ही आयरा ने बताया था कि वह डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं। वहीं आयरा ने अब अपनी एक और बीमारी का खुलासा किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें एंग्जाइटी अटैक आने लगे हैं। साथ ही उन्होंने एंग्जाइटी अटैक्स से होने वाली परेशानी का भी जिक्र किया है। आयरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह मिरर सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी हालत के बारे में बताया है।
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - 'मुझे एंग्जाइटी अटैक्स आने लगे हैं। मुझे घबराट होती है और मैं कभी भी रोने लग जाती हूं। फिर मैं खुश हो जाती हूं। लेकिन मुझे इससे पहले कभी एंग्जाइटी अटैक नहीं हुआ। यह पैनिक और पैनिक अटैक के बीच अंतर होता है।'
ये होते हैं लक्षण
आयरा ने आगे लिखा - 'जहां तक मैं इसे समझती हूं, इसके शारीरिक लक्षण भी होते हैं जैसे दिल तेजी से धड़कना, सांस फूलना। इसके अलावा रोना आना। मुझे नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसा होता है। यह वास्तव में भद्दा एहसास है। मेरे डॉक्टर ने कहा कि अगर यह नियमित होता है तो मुझे अपने डॉक्टर/मनोचिकित्सक को बताना होगा। '
'यदि किसी को यह बताने के लिए शब्दों की आवश्यकता है कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और यह किसी भी मदद का हो सकता है। इस वजह से काफी असहाय महसूस होता है। क्योंकि मैं वास्तव में सोना चाहता हूं (यह आमतौर पर मेरे लिए रात में होता है) लेकिन सो नहीं पाती क्योंकि ये रुकते ही नहीं है। मैं अपने डर को पहचानने की कोशिश करती हूं, खुद से बात करती हूं। लेकिन आपको अगर ये एक बार हिट कर गया, तो मुझे इसे रोकने का कोई तरीका नहीं मिला।
https://ift.tt/XTdjJ9I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.