सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं।
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के बीच संसद में बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया है। सुले के साथ अपनी बातचीत के इस वीडियो के वायरल होने के बाद थरूर ने गुरुवार को ट्वीट में कहा कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’ उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि वह एवं सुप्रिया सुले नीति संबंधी एक प्रश्न के बारे में चर्चा कर रहे थे। यह वीडियो लोकसभा में गत मंगलवार को नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा के समय का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं और उसी समय उनके पीछे बैठीं सुप्रिया और थरूर आपस में बात कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और लोग इस पर चुटीले अंदाज में टिप्पणियां कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर थरूर ने ट्वीट किया, ‘जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच की संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह अगली वक्ता थीं।’
Watch ones Shashi Tharoor in parliament pic.twitter.com/spUtOLYxqV
— Bhavin Shah BJP (@BhavinS09566378) April 7, 2022
‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’
थरूर ने ट्वीट में आगे कहा, ‘वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (उस वक्त के वक्ता) को परेशानी नहीं हो। मैं सुप्रिया सुले की बात सुनने के लिए झुक गया था।’ बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने फिल्म ‘अमर प्रेम’ के मशहूर गीत की कुछ पंक्तियां लिखीं। उन्होंने लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2022
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! @supriya_sule https://t.co/X69vWB7j3u
अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर हैं शशि थरूर
बता दें कि कांग्रेस से लोकसभा सांसद थरूरअपने चुटीले अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। साथ ही उनकी गिनती अंग्रेजी भाषा के सबसे अच्छे जानकारों में की जाती है। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी बात रखते रहते हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोविंग भी है।
https://ift.tt/f9b52VB
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.