![]() |
एलियन के साथ सेक्स के बाद गर्भवती होने का दावा (सांकेतिक तस्वीर) |
पेंटागन: एलियंस (Aliens) के अस्तित्व को लेकर काफी समय से बहस जारी है। और इनको लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं। वैज्ञानिक भी इस सवाल को जवाब वर्षों से खोजने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या धरती के अलावा भी दूसरे ग्रहों पर जीवन है। कुछ इसे सिर्फ कल्पना मानते हैं और कुछ को पूरा विश्वास है कि एलियंस ना सिर्फ बाहरी दुनिया में मौजूद है, बल्कि हमारे साथ भी इंसानी रूप में रहते हैं। कई बार ऐसा हुआ है जब UFO या दूसरे ग्रह के प्राणी को देखने का दावा भी किया गया है। बहुत सारे वीडियो हैं तो कई लोगों ने डायरेक्ट एलिएन से मिलने का दावा किया है। इन सब के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन (Pentagon) की एक रिपोर्ट आई है। इसके हवाले से मीडिया रिपोर्टों में यूएफओ को लेकर हैरान करने वाले दावे किए गए हैं।
Former Pentagon official Lue Elizondo tells Tucker Carlson about the adverse effects people reportedly experienced after seeing UFOs. pic.twitter.com/I0QLmywfpY
— The Post Millennial (@TPostMillennial) April 7, 2022
पेंटागन की 1500 से अधिक पृष्ठों की इस रिपोर्ट ने एलियंस के सच में होने के दावे को और हवा दे दी है। इसके अनुसार एक महिला का दावा है कि एलियन ने उसके साथ सेक्स किया और इससे वह प्रेग्नेंट हो गई। रिपोर्ट में एलियंस द्वारा महिलाओं को प्रेग्नेंट करने से लेकर उन्हें अपने ग्रह पर घुमाने तक की घटनाओं का जिक्र किया गया है।
द सन के मुताबिक रिपोर्ट में UFO द्वारा प्रेग्नेंसी के कुल पाँच मामलों का जिक्र किया गया है। हालाँकि, इन महिलाओं की पहचान छिपाई गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एलियंस या यूएफओ के संपर्क में आना इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे जितने भी मामले सामने आए हैं, उनमें इंसानों को नुकसान पहुँचा है। कुछ यूएफओ (UFO) से निकलते रेडिएशन की वजह से जल गए हैं, जबकि कुछ का ब्रेन डैमेज और नर्वस सिस्टम खराब हो गया।
इसके अलावा इसमें अपहरण, प्रेग्नेंसी, यौन शोषण और टेलीपैथी जैसी विचित्र घटनाएँ भी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि UFO के संपर्क में आने से कई लोग घायल हुए हैं। ऐसे 42 मामले मेडिकल फाइलों में दर्ज हैं जबकि करीब 300 मामले अप्रकाशित हैं।
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.