Two female friends wants to marry one man: दोनों लड़कियां का कहना है कि वह एक ही लड़के से शादी करना चाहती हैं. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि दोनों लड़कियां एक ऐसे लड़के की तलाश में हैं, जो दोनों से शादी कर सके. दोनों लड़कियों ने अपनी पसंद भी शेयर की है.
![]() |
Image Source: Social Media |
दोनों सहेलियों का सपना, एक ही पति हो अपना
Two Malaysian Girls Want Same Husband: आपने अक्सर देखा होगा कि कोई भी लड़की अपने प्यार को किसी दूसरी लड़की के साथ नहीं बांटना चाहती है. इसके उलट मलेशिया से काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मलेशिया की रहने वाली दो लड़कियां एक ही शख्स से शादी करना चहती हैं. ये दोनों सहेलियां हैं और इन दोनों ने फेसबुक पर ऐसा पोस्ट किया, जिसने सबको चौंका दिया है.
एक ही लड़के से शादी करना चाहती हैं दोनों लड़कियां
फेसबुक पर सेंससी मलेशिया नामक पेज पर इन दोनों सहेलियों ने बताया है कि दोनों सौतन बनना चाहती हैं और एक ही शख्स से शादी करना चाहती हैं. इस फेसबुक पेज के पोस्ट में लिखा गया है कि दोनों सहेलियां एक ऐसे लड़के की तलाश में हैं, जो दोनों से शादी कर ले. इसके अलावा पेज पर दोनों सहेलियों ने अपनी पसंद भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि वह दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं और उन्हें एक-दूसरे की सौतन बनने में कोई दिक्कत नहीं है.
कोई शख्स दो पत्नियां कबूल कर सके तो रिश्ता मंजूर
फेसबुक पोस्ट पर दोनों सहेलियों ने अपने बारे में डिटेल भी शेयर की है. फेसबुक पेज के अनुसार, एक सहेली की उम्र 31 साल है. वहीं दूसरी सहेली की उम्र 27 साल है. 31 साल की लड़की एक बच्चे की मां है. जबकि 27 साल की लड़की अपना खुद का लॉन्ड्री बिजनेस चलाती है. फेसबुक पोस्ट में लिखा गया कि दोनों को ऐसा पति चाहिए, जो उन्हें वैसे ही एक्सेप्ट करे, जैसी वो दोनों हैं. उन्होंने लिखा कि कोई शख्स दो पत्नियां कबूल कर सके तो उनको रिश्ता मंजूर है.
फेसबुक पर अपनी किस्मत आजमा रहीं सहेलियां
इसके अलावा पोस्ट में लिखा गया है कि वह फेसबुक पर अपनी किस्मत टटोल रही हैं. अगर उनकी किस्मत अच्छी हुई तो उन्हें यहां पर कोई ऐसा ही मर्द मिल सकता है. जैसे ही यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर किया गया, वहां से यह वायरल हो गया. पोस्ट पर लोग बहुतायत की संख्या में कमेंट कर रहे हैं. कई लोग अपने दोस्तों को टैग करके मजे भी ले रहे हैं
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.