अमेरिका की चर्चित Adult Playboy magazine के Founder and editor-in-chief रहे Hugh Hefner को डेट करने वाली जुड़वां पॉर्न एक्टर बहनों ने अपना अनुभव साझा किया। एक टीवी इंटरव्यू में उनमें से एक ने कहा कि 83 साल के हेफनर से संबंध बनाना 'रेप जैसा' लगता था।
Playboy के 83 वर्षीय मालिक जब सेक्स संबंध बनाता तो कांपते थे उसके हाथ-पैर, जुड़वां बहनों ने किया खुलासा
अमेरिका की चर्चित एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के फॉउंडर और एडिटर-इन-चीफ (Founder and editor-in-chief of Playboy magazine) रहे ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) को डेट करने वाली जुड़वां पॉर्न एक्टर बहनों ने अपनी आपबीती शेयर किया। एक टीवी इंटरव्यू में उनमें से एक ने बताया कि हेफनर से संबंध बनाना 'रेप जैसा' लगता था।
जब करिसा शैनन और उसकी जुड़वां बहन क्रिस्टीना शैनन 18 साल की थी तब दोनों जुड़वां बहनों ने 83 साल के रहे हेफनर को डेट किया था। अब ये दोनों बहने 32 साल की हो चुकी हैं। वहीं सितंबर 2017 में 91 साल की उम्र में हेफनर की मौत हो गई थी।
इससे पहले, रियलिटी शो 'द गर्ल नेक्स्ट डोर' के आखिरी सीजन में वो दोनों ने अपना डेटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया था। शो में हेफनर से उनके रिलेशनशिप को फन की तरह पेश किया गया था। लेकिन अब दोनों बहनों ने कहा है कि सच्चाई इससे बहुत अलग है। ये जुड़वां बहनें फ्लोरिडा के रेस्टोरेंट में काम करती थीं। इसी दौरान उन्हें प्लेबॉय मैग्जीन के एक टेस्टशूट के लिए चुना गया। उनकी तस्वीरों पर हेफनर और तब उनकी गर्लफ्रेंड रही हॉली मैडिसन की नजर पड़ी। करिसा और क्रिस्टीना शैनन को साल 2009 के जुलाई और अगस्त का प्लेमेट्स घोषित किया गया। इसके बाद उन्हें लॉस एंजेलिस का बुलावा आया और हेफनर के साथ प्लेबॉय के आलीशान महल में रहने का न्योता मिला।
करिसा शेनन (Karissa Shannon) ने बताया कि हेफनर के साथ रहने का क्या मतलब था? उन्होंने कहा कि असल में 19वें जन्मदिन की रात तक से पहले तक उन्हें इसका जवाब नहीं पता था। उस रात 'गर्ल नेक्स्ट डोर' की साथी स्टार केंड्रा विल्किंसन (Kendra Wilkinson) ने गांजा पीने के लिए उन्हें अपने कमरे में बुलाया। दोनों बहनें उसके कमरे में पहुंचीं लेकिन वो खुद वहां नहीं थी। वहां हेफनर से उनकी मुलाकात हुई। हेफनर ने उन दोनों को एक पिल दिया। करिसा शेनन ने बताया कि पिल की वजह से वो और उसकी बहन नशे में धुत्त हो गई। करिसा का आरोप है कि हेफनर ने इस मौके का फायदा उठाया। शो पर क्रिस्टीना शैनन (Kristina Shannon) ने कहा- वो हमारा 19वां जन्मदिन था। हम वो कभी भूल नहीं सकते। वो बुढा था। हमारी शरीर छुते हुए उसके हाथ कांप रहे थे। हमें ऐसा लग रहा था जैसे हम दादा के साथ हैं।
जुड़वां बहनों ने कहा कि जैसे ही हेफनर को नींद आई हम दोनों उस कमरे से बाहर आ गए। अपने रूम में गए और हॉट शॉवर लिए। क्रिस्टीना ने कहा कि वो खुद को यूज्ड महसूस कर रही थी। करिसा ने बताया कि इसके बाद दोनों बहनों ने हेफनर से पीछा छुड़ाने का फैसला किया। लेकिन उन दोनों को लगा कि अगर वे लोग इस आलीशान महल को छोड़कर जाते हैं, तो करियर खत्म हो जाएगा।
हेफनर के सेक्स फैंटेसी से अपने ऊपर होने वाले असर को कम करने के लिए दोनों बहनें खूब शराब पीने लगीं। करिसा ने कहा- हम दोनों हर रात पीने लगे।
इसी बीच करिसा को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला। ये उन दोनों के लिए सबसे बुरा दौर था। वो नहीं चाहती थी कि इसके बारे में हेफनर को पता चले। क्योंकि वो वहां फंस कर नहीं रहना चाहती थी। तब क्रिस्टीना ने सीक्रेट तरीके से करिसा के अबॉर्शन का प्लान बनाया।
करिसा ने माना कि उसे अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा- जब भी मैंने उसके (हेफनर) साथ सेक्स किया, वो एक हमले की तरह था। मेरे लिए वो एक रेप की तरह था। एक सिस्टम के जरिए वो सभी चीजों को काबू करता था।
यह भी पढ़ें : जॉब छोड़ एडल्ट फिल्मों में काम करने लगी 51 साल की महिला, माँ को देख बेटी भी करने लगी वही काम
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.