![]() |
| सौ. इंस्टाग्राम- कोरोना में नौकरी छूटी तो बच्चों की परवरिश के लिए एडल्ट स्टार बन गई मां |
जब मजबूरी अपने बच्चों का पेट पालने की हो तो मां कोई भी फैसला लेने से नहीं चूकती. हर हाल में अपने बच्चों की ज़रूरत और सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखने वाली मां फिर उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है. तीन बच्चों की मां ने भी वहीं किया जो हालात की मांग थी. लेकिन उसे अपने परिवार की नाराज़गी का सामना करने पर भी मजबूर होना पड़ा.
42 साल की लिसा टोल (Lisa Tooley) जो अब 3 बच्चों की मां हैं. उनके सामने जब रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हुआ तो उन्होंने कई जगह कोशिश की लेकिन जब कोई रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री का सहारा लिया. हालांकि उन्हें 3 बच्चे पैदा होने के बाद एक मां के शरीर को फ्लॉन्ट करने से पहले काफी डर था कि न जाने कैसी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अब वो इस बात से खुश हैं कि लोग उन्हें ना सिर्फ पसंद कर रहे हैं. बल्कि एडल्ट साइट OnlyFans पर उनकी बोल्ड तस्वीरों के लिए अच्छी रकम अदा कर रहे हैं.
![]() |
| सौ. इंस्टाग्राम- अब हर महीने बोल्ड तस्वीरों के ज़रिए करीब 9 लाख रुपए कमाने लगी महिला |
कोरोना काल में चली गई नौकरी, डूब गया बिज़नेस कोरोना काल में जब हर तरह तबाही मची थी. उसी दौरान लिसा का अपना बिज़नेस भी बर्बाद हो गया. नौकरी भी चली गई. फिर सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया. जिससे उबरने के लिए लिसा बहुत कोशिश कर रही थी मगर कुछ ठीक नहीं हो रहा था. फिर एक दिन उन्होंने एक मां को OnlyFans पर काम कर अच्छे पैसे कमाने के बारे में सुना जिससे उन्हें थोड़ी हिम्मत मिली और उन्होंने वहां एक कोशिश करनी चाही. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि लोग उनकी उस बॉडी को देखना पसंद करेंगे जिसने कुछ समय पहले ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया हो. हालांकि वो कहती है कि वो हमेशा से फिट रही हैं मगर बेबी फैट जाने में थोड़ा वक्त तो लगता ही.
घरवाले खुश नहीं गंदे धंधे की कमाई से
लिसा के फैन्स की तादात हर रोज़ बढ़ती गई. लोग उनकी तारीफ करने लगे. जिससे कॉन्फिडेंस भी बढ़ा. और फिर उन्होंने इसे अपना फुल टाइम जॉब बना लिया. लिसा एडल्ट साइट ओनलीफैन्स से हर महीने करीब 9 लाख रुपए कमा रही हैं. लेकिन लिसा के कई फैमिली मेंबर्स उनके इस काम औऱ कमाई से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्हें गंदी तस्वीरे बेचकर पैसे कमाने का तरीका रास नहीं आ रहा वहीं लिसा मानती हैं कि ये काम उन्हें उनके छोटे से शहर में इज्ज़त नहीं दिला सकता. मगर बच्चों की परवरिश के लिए उन्हें ये अपनाना पड़ा.
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.