Viral News: टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतारकर रुकवाई ट्रेन, बच गईं हजारों जानें - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

Viral News: टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतारकर रुकवाई ट्रेन, बच गईं हजारों जानें

70 साल की एक महिला की सूझ-बूझ से एक बहुत बड़ा रेल हादसा टल गया, टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतारकर ट्रेन रुकवाई, अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Viral News: टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतारकर रुकवाई ट्रेन, बच गईं हजारों जानें
Image Source: twitter


उत्तर प्रदेश: एटा जिले में एक बहुत बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। इस रेल हादसे को रोकने वाली एक 70 साल की महिला हैं, जिन्होंने अपनी सूझ-बूझ से एक बहुत बड़ा हादसा टाल दिया। जिससे हजारों जानें बच गईं। दरअसल बुजुर्ग महिला ओमवती एटा के जलेसर रेलवे स्टेशन के पास से सुबह खेत पर काम करने जा रही थीं, उनकी नजर पड़ी रेलवे के टूटे हुए ट्रैक पर, ट्रेन आने वाली थी। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए, मगर फिर उन्होंने अपने दिमाग लगाया और उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि हर तरफ उनकी ही चर्चा है। ओमवती ने लाल साड़ी पहनी थी, फटाफट उन्होंने अपनी साड़ी उतारी और पटरियों के दोनों तरफ से बांध दिया।


उसी वक्त एट-जलेसर से होते हुए टूंडला जा रही पैसेंजर गुडरी, गुलरियां गांव की ओमवती की बांधी साड़ी दूर से ही देख ट्रेन ड्राइवर ने संकेत समझा और टूटे ट्रैक पर पहुंचने से पहले ही ट्रेन रोक दी। और बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया।

ट्रेन रुकने के बाद यात्री ट्रेन से उतरें और जब उन्हें ओमवती की सूझ-बूझ का पता चला तो उन्होंने ओमवती का दिल से शुक्रिया अदा किया। क्योंकि ओमवती की सूझ-बूझ से ही उन सबकी जान बची थी।

ट्रेन को डेढ़ घंटे तक रोका गया, तुरंत पटरी की मरम्मद करवाई गई और फिर ट्रेन रवाना हुई। ओमवती के साहस और समझदारी की हर तरफ चर्चा हो रही है।

लोग कर रहे हैं तारीफ




________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad