Albert Einstein के हंसने, आंख मारने और जीभ निकालने का Video हुआ वायरल! जानें असलियत - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

Albert Einstein के हंसने, आंख मारने और जीभ निकालने का Video हुआ वायरल! जानें असलियत

Albert Einstein के हंसने, आंख मारने और जीभ निकालने का Video हुआ वायरल! जानें असलियत
Image: Instagram (Albert Einstein's Robot) / Makeupshall


Albert Einstein के आंख मारने, हंसने और जीभ निकालने का Video Viral हुआ! 


Albert Einstein Viral Video: कहने की जरूरत नहीं है कि इंसान रोबोट के प्रति बेहद जुनूनी हैं. इसके अलावा, हम हमेशा हमारे जैसे दिखने वाले और हमारे जैसा व्यवहार करने वाले रोबोट की तरफ आकर्षित होते हैं. फिलहाल, जब रोबोट इंसानों जैसी हरकतें करते हैं तो लोग काफी अट्रैक्ट होते हैं. मशीनों से तैयार हुए रोबोट को लोग सामने से देखना और उसका अनुभव लेना पसंद करते हैं. जब इंसानों जैसी मशीनें बनाने की बात आती है, तो अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) के रोबोट हमेशा सूची में सबसे ऊपर रहे हैं. रोबोट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका चेहरा अल्बर्ट आइंस्टीन  के चेहरे का रिप्लिका है.

आइंस्टीन के आइकॉनिक हेयरस्टाइल वाला रोबोट वायरल

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में आइंस्टीन के आइकॉनिक हेयरस्टाइल वाला रोबोट मजेदार अंदाज में मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है. रोबोट सबसे पहले अपना सिर हिलाता है, आंख मारता है, पलकें झपकाता है और अपनी जीभ भी बाहर निकालता है. वीडियो को 8 अप्रैल को Makeupshall नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया था. वीडियो को एक मिलियन बार देखा जा चुका है और 61,000 से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं. 


आइंस्टीन के एक्सप्रेशन पर लोगों ने दिए ये रिएक्शन

इस वीडियो से कुछ लोग प्रभावित हुए, जबकि कुछ लोग नहीं हुए. एक यूजर ने लिखा, 'कृपया उन्हें वापस जीवन में न लाएं, मैं अपनी इस तरह से अल्बर्ट आइंस्टीन को नहीं देखना चाहता.' एक अन्य ने लिखा, 'कल्पना सबसे कुशल वैज्ञानिकों और सिद्धांतकारों में से एक है, और यही वह है जिसके लिए लोग आपके चेहरे का उपयोग करते हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही भयावह है.'





________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad