मॉडल पर आया रईसजादे का दिल, रात बिताने के लिए ऑफर किया 2 करोड़ रुपए - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

मॉडल पर आया रईसजादे का दिल, रात बिताने के लिए ऑफर किया 2 करोड़ रुपए

मॉडल पर आया रईसजादे का दिल, रात बिताने के लिए ऑफर किया 2 करोड़ रुपए



मुख्य बातें :
 सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं मॉडल रियान शगडेन
 अपने इंस्टाग्राम पर रियान ने खोली एक रईसजादे बिजनेसमैन की पोल



एक्ट्रेस हो या मॉडल सोशल मीडिया पर हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। बता दें कि मॉडल रियान शगडेन (Rhian Sugden) काफी मशहूर मॉडल है और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी मॉडलिंग को लेकर ये हमेशा चर्चाओं में रहती है। वहीं वह अपनी फोटोज और पोस्ट के चलते कई बार ट्रोल्स भी होती रहती हैं। दरअसल, मॉडल रॉयन की एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने एक शख्स को सरेआम लताड़ लगाई है।

अमीरजादों को लगाई लताड़

बता दें कि ग्लैमर मॉडल रियान ने उनसे बदतमीजी करने वाले प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पर गुस्से से भरी पोस्ट लिखकर जमकर लताड़ लगाई है। बता दें मशहूर रियान शगडेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक अमीर प्रशंसक की धज्जियां उड़ाते हुए बताया कि उसने इनको किस तरह का घिनौना ऑफर किया था।
मॉडल पर आया रईसजादे का दिल, रात बिताने के लिए ऑफर किया 2 करोड़ रुपए





रियान शगडेन (Rhian Sugden) काफी मशहूर मॉडल है। वहीं उनके इंस्टाग्राम पर सवा चार लाख फॉलोअर्स से ज्यादा फैंस फॉलोइंग है। बता दें कि पोस्ट साझा करते हुए मॉडल ने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से कुछ ढोंगी लोगों के प्रपोजल मेरे इनबॉक्स में आ रहे हैं।”बॉल बैग पिक्स से लेकर फुल ऑन बी-होल पिक्स तक।

एक रात बिताने के 2 करोड़ रुपए का ऑफर

बता दें कि ‘एक मैसेज का जिक्र करते हुए रियान ने लिखा, ‘एक अमीरजादे बिजनसमैन ने तो मुझे मैसेज कर ये तक कहा कि वह मेरे साथ एक रात बिताने के लिए 2 लाख पाउंड्स यानि करीब 2 करोड़ देने को तैयार है। वहीं एक दूसरे ने किसी की पत्नी के साथ जुड़ने और फिल्माए जाने का एक और प्रस्ताव दिया। उन्होंने आगे लिखा कि मेरी इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है और इस तरह के ऑफऱ देने वाले अपनी हद में रहें।’


रियान शगडेन ने की 40 वर्षीय ओलिवर से शादी

मशहूर मॉडल रियान शगडेन अपने पति ओलिवर मेलर के साथ रहती हैं और फिलहाल दोनों बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। मैनचेस्टर की रहने वाली रियान ने 40 वर्षीय ओलिवर से शादी की थी।

________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad