नाबालिग दोस्त ने किया दुष्कर्म, हो गई गर्भवती (Symbolic Image) |
Gwalior Rape case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में उस वक्त एक परिवार के पैरों तले जमीन घिसक गई जब उनके घर की नाबालिग 14 साल की बेटी गर्भवती हो गई। मां के दबाव देने पर नाबालिग लड़की ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई। लड़की का आरोप है कि उसके ही नाबालिग दोस्त ने उसके साथ इस घिनोनी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बर्थडे का केक काटने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद उसने अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई।
बर्थडे सेलिब्रेट करने के बहाने बुलाया
दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में आने वाले मोतीझील पहाड़ी स्थित निवास करने वाली एक नाबालिक छात्रा का बर्थडे बीते महीने था। उसके नाबालिग दोस्त ने उसे फोन पर बर्थडे की बधाई दी और सेलिब्रेट करने के लिए बुलाया। नाबालिक छात्रा घर से कुछ दूर पर मोटरसाइकिल पर खड़े अपने नाबालिग दोस्त के पास पहुंची उसके बाद नाबालिक दोस्त उसे बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मोती झील स्थित बने पानी के प्लांट पर लेकर पहुंचा।
केक काटने के बाद जबरन किया दुष्कर्म
शिकायत के मुताबिक आरोपी नाबालिग दोस्त ने पहले केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया उसके बाद जबरन नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कुछ दिनों बाद जब छात्रा गर्भवती हुई तो घटना की जानकारी अपनी मां को बताई। मां उसे लेकर पुरानी छावनी थाने पहुंची और नाबालिक दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर नाबालिग दोस्त के खिलाफ पोक्सो एक्ट में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी नाबालिक दोस्त की उम्र की भी जानकारी जुटा रही है।
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.