बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी ने उसके मासूम बच्चे के सामने 16 बार चाकू गोदकर मार डाला। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला का बेटा इस वारदात को देखकर इतना डर गया कि उसने अपने आप को अलमारी में बंद कर लिया। दिनदहाड़े इस हत्याकांड से शहर में सनसनी मच गया।
जानकारी के अनुसार, मामला बैतूल जिले के सारणी का है। सोमवार दोपहर इस शादीशुदा महिला को घर में घूसकर उसके सनकी आशिक ने धारदार हथियार से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय शादीशुदा रुबीना खान का संदीप साहू नाम के शख्स से पिछले दो साल से प्रेम संबंध था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से रुबीना ने संदीप से दूरियां बढ़ा रही थी। रुबीना ने उससे साफ इंकार कर दिया था। परंतु संदीप ये दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था और इसलिए वो गुस्से में था। मौका मिलते ही उसने महिला के मासूम बच्चे के सामने चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार किए। वह तब तक वार करता रहा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। अपनी आँखों के सामने मां की बेरहमी से हत्या देख मासूम इतना डर गया कि खुद को अलमारी में बंद कर लिया।
हालाकि, बाद में आरोपी ने पुलिस थाने में जाकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर आरोपी संदीप साहू मृतिका रुबीना खान के घर पहुंचा और चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। गला समेत महिला के शरीर पर चाकू के 16 निशान पाए गए। गंभीर हालात में रुबीना को घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतिका रुबीना के पति आसिफ अली ने बताया कि संदीप दो सालों से रुबीना को परेशान कर रहा था। यहां तक कि 6 महीने पहले भी संदीप ने रुबीना का सर फोड़ दिया था, जिसकी शिकायत सारणी थाने में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण हम मोहल्ला छोड़ दूसरे मोहल्ले में आ गए थे, आज संदीप ने घर में घुस कर बेटे के सामने रुबीना की चाकू मारकर हत्या कर दी।
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.