प्रतीकात्मक तस्वीर |
महाराष्ट्र: शिक्षक की करतूत, स्कूल की पहली से पांचवीं कक्षा के 7 छात्राओं के साथ बर्बरता
Maharashtra Rape Case: महाराष्ट्र में चंद्रपुर के जीवति तहसील के हीरापुर में एक शिक्षक की कथित दरिंदगी ने हर किसी को हैरान कर दिया. जिला परिषद स्कूल में कार्यरत 49 साल के टीचर ने अपने ही स्कूल की पहली से पांचवीं कक्षा के 7 नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
किसी बहाने अकेले में बुलाकर करता था दुष्कर्म
छात्रों के मुताबिक, यह शिक्षक उन्हें किसी न किसी बहाने अकेले में बुलाकर उनके शरीर के अंगों को स्पर्श करता था और उनका शारीरिक शोषण करता था. यह पूरा मामला पिछले एक साल से चल रहा था. स्कूल में कड़े स्वभाव वाले इस शिक्षक का दबदबा था, जिससे बच्चे भी खौफ खाते थे. पिछले एक साल से आरोपी स्कूल की पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं से अभद्रता करता. मौका देखकर जब कोई नहीं रहता, तो उन लड़कियों के साथ दरिंदगी करता.
छात्राओं को देता था मारने की धमकी
कोई छात्रा माता-पिता या किसको कुछ ना बताए, उसके लिए मासूम बच्चियों को मारने की धमकी देता. इस पूरे वारदात की जानकारी स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपने घर में बताई. ये पूरा इलाका जिले के अति दुर्गम इलाके में है. यहां गरीब और आदिवासी समुदाय के बच्चे पढ़ते हैं.
जिले के एडिशनल एसपी अतुल कुलकर्णी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली 7 बच्चों के साथ इस शिक्षक ने अश्लील हरकत की. परिवार वालों और बच्चों की शिकायत पर इस शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.