यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला मामला, पत्नी की सिलबट्टे से कूटकर हत्या
![]() |
सिलबट्टा मारकर पत्नी की हत्या कर दी |
गर्भपात करवा देता था पति, बांझ होने का ताना सुनती थी पत्नी, झगड़ा हुआ तो सिलबट्टे से महिला को उतारा मौत के घाट
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक पति ने सिलबट्टा मारकर पत्नी की हत्या कर दी. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को लोग बांझ होने का ताना मारते थे और उधर पति उसका बार-बार गर्भपात (Abortion) करवा देता था. इसी विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सेरामऊ दक्षिणी थाना इलाके के चौहनापुर गांव में एक शख्स हरि कांत त्रिपाठी ने अपनी पत्नी पिंकी त्रिपाठी की सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी. मृतक महिला के परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को लोग बांझ होने का ताना मारते थे जबकि उसका पति उसका गर्भपात करवा देता था. इसी के चलते दोनों में विवाद होता था और झगड़ा बढ़ा तो पति ने उसकी हत्या कर दी.
इस मामले को लेकर जनपद के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद का कहना है कि यह सूचना मिली थी कि पिंकी त्रिपाठी नाम की महिला का शव उसके घर में रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ है. साथ ही मृतका के भाई ने तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया है कि आरोपी हरिकांत त्रिपाठी की पहली पत्नी से दो लड़के हैं और पिंकी उसकी दूसरी पत्नी थी.
आरोपी पति हरिकांत त्रिपाठी दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र का रहने वाला है. बीते दिन ही वह पत्नी पिंकी के साथ गांव पहुचा था. दोनों में प्रॉपर्टी को लेकर तमाम विवाद चल रहे थे, जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
● प्रेमी के साथ बहन को स्कूटी पर देखकर भाई ने रची खौफनाक साजिश, वाहन से जानबूझकर मारी टक्कर और फिर...
________________________________
© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.