हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, किसी ने कहा 'Hottie' तो किसी ने कहा 'Sassy & Classy' - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 24 अप्रैल 2022

हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, किसी ने कहा 'Hottie' तो किसी ने कहा 'Sassy & Classy'

इस फोटो को जो कोई भी देख रहा है तारीफ करते नहीं थम रहा है। इस तस्वीर में ऋतिक सफेद शर्ट और चश्मे में नजर आ रहे हैं।

हैंडसम हंक ऋतिक रोशन ने शेयर किया 'वेधा' का नया लुक, किसी ने कहा 'Hottie' तो किसी ने कहा 'Sassy & Classy'
Image Source : Instagram/Hrithik Roshan  


Bollywood: हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का हर कोई दिवाना है। उम्र के इस पड़ाव में भी वो आज भी बिल्कुल यंग नजर आते हैं। इन दिनों वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha ) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से ऋत‍िक और सैफ अली खान का फर्स्ट लुक पहले ही जारी हो चुका है, जिन्हें काफी पसंद किया गया था। अब ऋतिक ने विक्रम वेधा के अपने लुक की एक तस्वीर शेयर की है।


इस फोटो को जो कोई भी देख रहा है तारीफ करते नहीं थम रहा है। इस तस्वीर में ऋतिक सफेद शर्ट और चश्मे में नजर आ रहे हैं। साथ उन्होंने दाढ़ी बढ़ा रखी है। इस लुक में वो काफी कूल लग रहे हैं। फोटो शेयर होते ही वायरल होने लगी है। साथ ही लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा- 'इतने हैंडसम।' तो वहीं दू,रे यूजर में लिखा  'Sassy & Classy'। किसी ने उन्हें 'हॉटी'  कहकर पुकारा तो किसी ने 'एवरग्रीन' कहकर उनकी तारीफ की। फोटो पर कमेंटों की बौछार हो रही है।  ऋतिक के फैंस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।


बता दें कि विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो एक गैंगस्टर को पकड़ने और मारने के लिए एक पुलिस अधिकारी के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में ऋतिक वेधा की भूमिका निभाएंगे, जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।



ऋत‍िक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'तूफान से पहले की शांत‍ि #channelingvedha'।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/52dbUhZ
https://ift.tt/TKtkobI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad