प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ इस दिन होगी रिलीज, सैम ह्यूगन के साथ आएंगी नजर - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ इस दिन होगी रिलीज, सैम ह्यूगन के साथ आएंगी नजर

प्रियंका 2019 में आई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं।
प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘इटंस ऑल कमिंग बैक टू मी’ इस दिन होगी रिलीज, सैम ह्यूगन के साथ आएंगी नजर
Image Source : TWITTER SAM HEUGHAN


देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक में पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। आज वो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हलीवुड में भी उन्होंने भी अच्छी खासी जगह बना ली है। अब उनसे जुड़ी एक और अपडेट आ रही है।



प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और सैम ह्यूगन (Sam Heughan) अभिनीत फिल्म 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' (It’s all coming back to me) अमेरिका में 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म कैरोलिन हेरफर्थ द्वारा 2016 की जर्मन फिल्म "एसएमएस फर डिच" पर आधारित है। इस फिल्म का नाम पहले "टेक्स्ट फॉर यू" रखा गया था। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति की मौत के दुख से उबरने के लिए संघर्ष करती है। फिल्म की रिलीज के बारे में मिली जानकारी से फैंस काफी खुश हो गए।


"इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी" का निर्देशन जिम स्ट्राउस ने किया है। फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में रसेल टोवी, स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, सोफिया बार्कले, लिडिया वेस्ट, अरिंज केने और सेलिया इमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लंदन और यूएस में की गई है।



गौरतलब है कि प्रियंका 2019 में आई फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं। अब वो एंथनी मैकी के साथ 'एंडिंग थिंग्स', वेब सीरीज 'सिटाडेल' और फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी। 

from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/tkxrhPQ
https://ift.tt/k9hJdUj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad