साउथ दिल्ली में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, मेयर मुकेश सूर्यन ने सुनाया फरमान - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

साउथ दिल्ली में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, मेयर मुकेश सूर्यन ने सुनाया फरमान

दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने 4 अप्रैल को SDMC के कमिश्रनर को एक पत्र लिखकर नवरात्र के मौके पर मंदिर के करीब खुले मीट बेचने वाली दुकानों को 11 अप्रैल तक बंद रखने और साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा है। 

साउथ दिल्ली में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, मेयर मुकेश सूर्यन ने सुनाया फरमान
Image Source : ANI / IndiaTV


आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है। इस दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना और उपासना की जाती है। मंदिरों में मां के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है। नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस बीच दक्षिणी दिल्ली के नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने 4 अप्रैल को SDMC के कमिश्रनर को एक पत्र लिखकर नवरात्र के मौके पर मंदिर के करीब खुले मीट बेचने वाली दुकानों को 11 अप्रैल तक बंद रखने और साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के लिए कहा है।


11 अप्रैल तक बंद रहेंगी मीट की दुकानें
मुकेश सूर्यन ने लिखे पत्र में कहा है कि 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक नवरात्र हैं। इस दौरान लोग मां दुर्गा की उपासना करते हैं। इन दिनों मां के भक्त केवल शाकाहारी भोजन करते हैं। यहां तक कि लोग प्याज और लहसुन तक नहीं खाते। ऐसे में मंदिर के आस-पास खुले में मीट बिकने से श्रद्धालु असहज महसूस करते हैं। कुछ जगहों पर मांस के अवशेषों को गटर या सड़क किनारे खुले में फेंक दिया जाता है, जिसे सड़क पर घूम रहे अवारा जानवर खाते हैं। रास्ते चलते लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हमने फैसला किया है कि दक्षिणी MCD में कोई भी मीट की दुकान नहीं खुलेगी। फैसला 5 अप्रैल से लागू होगा। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। हम भविष्य में इस शर्त के साथ लाइसेंस भी जारी करेंगे। 

यूपी के अलीगढ़ में भी बंद हैं मीट की दुाकनें
बता दें, इससे पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने 2 अप्रैल को आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली सभी मीट की दुकानें नवरात्र के चलते 9 दिनों तक बंद रहेंगी। आदेश के बाद से अलीगढ़ जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली करीब 100 मीट की दुकानें बंद हैं। हालांकि अलीगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाली मीट की दुकानें खुल रही हैं।

गाजियाबाद में लाइसेंसी दुकानें की ही खुली हैं
ऐसा ही मामला गाजियाबाद में भी आया था जहां की मेयर आशा शर्मा ने कहा था कि नवरात्र के दौरान मंदिर के आस-पास या फिर मंदिर के रास्ते में खुले में मीट बेचना मना होगा। हालांकि बाद में आशा शर्मा ने संशोधित ऑर्डर जारी कर कहा था कि राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक लाइसेंसी दुकानें खुली रह सकती हैं। 


यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री नवनीत सहगल ने क्या कहा? 
वहीं इस पूरे मामले में बीते 4 अप्रैल को यूपी सरकार का बयान आया। यूपी में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री नवनीत सहगल ने न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से कहा कि नवरात्र में मीट की दुकान बंद रखने जैसे कोई बयान उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी नहीं किया गया है।   



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/X7un2JB
https://ift.tt/DTEgqiy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad