हाल ही में ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में चैनल ने जल्द ही 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' शो के शुरू होने की जानकारी दी है।
!['द कपिल शर्मा शो' होगा ऑफ एयर! लंबे समय बाद ये कॉमेडी शो छोटे पर्दे पर करेगा वापसी 'द कपिल शर्मा शो' होगा ऑफ एयर! लंबे समय बाद ये कॉमेडी शो छोटे पर्दे पर करेगा वापसी](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/04/pjimage-37-1649384619.jpg)
पिछले कुछ दिनों से 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) बंद होने को लेकर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल इस शो के सितारे जल्द ही यूएस टूर के लिए निकलने वाले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शो बंद होने वाला है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोनी टीवी के नए ट्वीट ने ये इशारा कर दिया है कि कहीं न कहीं इस बात में दम है।
NEW SHOW ALERT!!!#India'sLaughterChampion coming soon, only on Sony TV! pic.twitter.com/UVPMbc6crt
— sonytv (@SonyTV) April 7, 2022
दरअसल, हाल ही में सोनी चैनल द्वारा किए गए एक ट्वीट के बाद से शो के बंद होने की यह अटकलें पहले से भी ज्यादा तेज हो गई हैं। फिलहाल कपिल की टीम की ओर इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है। शो की गिरती टीआरपी और कपिल के बिजी शेड्यूल के चलते शो को बंद किया जा रहा है। वहीं अब इसके बंद होने की अफवाहों को और भी बल तब मिल गया जब सोनी टीवी पर इस नए शो का ऐलान किया गया।
हाल ही में ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट में चैनल ने जल्द ही 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' शो के शुरू होने की जानकारी दी है। ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शो कपिल के शो की जगह लेने वाला है। ये एक रियलिटी शो होगा जिसमें देश के कॉमेडियन हिस्सा ले सकेंगे।
नए शो के बारे में बात करें तो यह कॉमेडी शो काफी समय बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के 5 सफल सीज़न के बाद ये शो बंद कर दिया गया था, लेकिन अब लगभग 1 दशक के बाद इस शो की फिर से वापसी हो रही है। कहा जा रहा है कि शायद इस शो के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू वापसी कर सकते हैं।
https://ift.tt/Vg0E8Z6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.