'जयेशभाई जोरदार' के जरिए रणबीर ने जताया आभार कहा- मां मेरे लिए सब कुछ, पत्नी है आंखों का नूर - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

'जयेशभाई जोरदार' के जरिए रणबीर ने जताया आभार कहा- मां मेरे लिए सब कुछ, पत्नी है आंखों का नूर

मनीष शर्मा द्वारा निर्मित 'जयेशभाई जोरदार' में 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे भी हैं, जो रणवीर के साथ बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर डेब्यू करती नजर आएंगी।

'जयेशभाई जोरदार' के जरिए रणबीर ने जताया आभार कहा- मां मेरे लिए सब कुछ, पत्नी है आंखों का नूर

अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के जरिए अपनी मां अंजू, बहन रितिका और अभिनेत्री पत्नी दीपिका पादुकोण का आभार व्यक्त करना चाहते हैं। रणवीर ने आगे कहा, "आज मैं जो कुछ भी हूं, मैं अपने जीवन में महिलाओं की वजह से हूं, मैं बचपन से और अपने पूरे जीवन में महिलाओं की इज्जत करते आया हूं और मैं उनसे अपने चारो तरफ घिरा हुआ हूं।"


अभिनेता ने आगे कहा, "वे मेरी आत्मा हैं, वे मेरी ऊर्जा और शक्ति का स्रोत हैं। इसलिए एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बहुत ही खास बात है।"

सिंह ने आगे बताया कि, "मेरी मां मेरे लिए सब कुछ है, मेरी बहन मेरे लिए दूसरी मां की तरह है, मेरी पत्नी मेरी आंखो का नूर है और यहां तक कि मेरी टीम का गठन ज्यादातर महिलाओं द्वारा किया जाता है और यही कारण है कि मैं वह करने में सक्षम हूं जो मैं कर सकता हूं।"


मनीष शर्मा द्वारा निर्मित 'जयेशभाई जोरदार' में 'अर्जुन रेड्डी' फेम शालिनी पांडे भी हैं, जो रणवीर के साथ बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर डेब्यू करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है और यह 13 मई को रिलीज होगी।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/Mt0iYTb
https://ift.tt/zUZe3GO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad