कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज पर हुई रिसर्च, जानिए कितने माह में घट जाती है एंटीबॉडी - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 2 अप्रैल 2022

कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज पर हुई रिसर्च, जानिए कितने माह में घट जाती है एंटीबॉडी

कोरोना हर नए दिन के साथ देश से सिमटता जा रहा है। इसी बीच वैक्सीन को लेकर एक रिसर्च में यह सामने आया है कि ओमिक्रॉन से मुकाबला करने के लिए बूस्टर डोज की जरूरत है। पढ़िए वैक्सीन की मिक्स डोज पर क्या कहती है रिसर्च?

कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज पर हुई रिसर्च, जानिए कितने माह में घट जाती है एंटीबॉडी
Image Source : FILE PHOTO


दिल्ली: कोरोना हर नए दिन के साथ देश से सिमटता जा रहा है। इसी बीच वैक्सीन को लेकर एक रिसर्च में यह सामने आया है कि ओमिक्रॉन से मुकाबला करने के लिए बूस्टर डोज की जरूरत है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराक से 6 माह बाद एंटीबॉडी कम होने लगती है।

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और दोनों के मिश्रण की खुराक ले चुके लोगों में एंटीबॉडी का स्तर छह महीने के बाद घटने लगता है। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), पुणे के एक अध्ययन से यह संकेत मिला है। एनआईवी में वैज्ञानिक डॉ.प्रज्ञा यादव ने कहा कि डेल्टा और अन्य चिंताजनक स्वरूप के मामले में पहली खुराक में कोविशील्ड और दूसरी खुराक में कोवैक्सीन दिए जाने पर अच्छे नतीजे मिले। 


अध्ययन के निष्कर्ष जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित किए गए हैं। अध्ययन के तहत तीन श्रेणियों में टीके के प्रभाव का आकलन किया गया और परीक्षण के तहत सभी लोगों की करीबी तौर पर निगरानी की गई। 


अध्ययन से पता चला कि ओमीक्रोन के मामले में टीकाकरण उपरांत बनी प्रतिरोधी क्षमता छह महीने बाद कमजोर होने लगी। इससे टीकाकरण रणनीति में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है।



from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2ycGVEt
https://ift.tt/3FRYipG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad