पार्टी में शहनाज ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ खास मुलाकात की। इतना ही नहीं इस दौरान शाहरुख ने शहनाज को गले भी लगाया।
![](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/04/pjimage-62-1650304281.jpg)
रविवार को बाबा सिद्दीकी और बेटे जीशान सिद्दीकी ने बांद्रा के ताज होटल में इफ्तार पार्टी की रखी। इस पार्टी में बड़े-बड़े सेलेब्स ने शिरकत की। किंग खान से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक ने इस पार्टी में अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पंजाबी कुड़ी पार्टी में पहुंचीं।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई मूवी का नाम होगा 'रिटर्न टिकट'! किंग खान ने शुरू की राजू हिरानी की फिल्म की शूटिंग
The lovely #ShehnaazGill and the iconic #ShahRukhKhan shared a warm moment at Baba Siddique’s Iftaar party! We’re sure their massive fanbases will be thrilled after seeing this exclusive video. ❤️🤍 pic.twitter.com/vXpCadWoIs
— Filmfare (@filmfare) April 18, 2022
पार्टी में उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ खास मुलाकात की। इतना ही नहीं इस दौरान शाहरुख ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को गले भी लगाया। शहनाज ने किंग खान के साथ बातें भी कीं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शाहरुख और शहनाज के फैन्स इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रह हैं और तेजी से कमेंट्स कर रहे हैं।
शहनाज के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने सफेद रंग का सीक्वेंस वर्क का छोटा सा कुर्ता और शलवार पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने सिल्वर कलर के झुमके पहने थे। उनका ये लुक सबको खूब पसंद आया।
गौरतलब है कि इस पार्टी में सलमान खान, अरबाज खान, सलीम खान, शाहरुख खान, करण सिंह ग्रोवर, उर्वशी ढोलकिया, रश्मि देसाई, मुजामिल इब्राहिम, अयाज खान मे शिरकत की। 2 साल के लंबे अंतराल के बाद मुम्बई की सबसे बड़ी और ग्लैमरस इफ्तार पार्टी बाबा सिद्दीकी द्वारा आयोजित की गई।
https://ift.tt/zAOLh9b
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.