'कृष्णा राज बंगले' से चलकर 'वास्तु' तक जाएगी रणबीर कपूर की बारात, पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

'कृष्णा राज बंगले' से चलकर 'वास्तु' तक जाएगी रणबीर कपूर की बारात, पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती

रणबीर 2016 में चेंबूर में कपूर परिवार के पैतृक घर से वास्तु में चले गए थे। वास्तु का इंटीरियर संयोग से गौरी खान द्वारा डिजाइन किया गया है।
'कृष्णा राज बंगले' से चलकर 'वास्तु' तक जाएगी रणबीर कपूर की बारात, पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती
Image Source: IndiaTV


Ranbir-Alia Wedding: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मेहंदी सेरेमनी होने के बाद से अब सबका ध्यान अब उनकी शादी की ओर चला गया है। 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लंबे समय से दोनों के परिवार इससे इनकार कर रहे थे, लेकिन अब नीतू कपूर ने इसपर मोहर लगा दी है और बता दिया है कि दोनों की शादी वास्तु में होगी। 

रिपोर्ट के मुताबिक कल सुबह 9 बजे से हल्दी का फंक्शन शुरू होगा। वहीं उसके बाद चूड़ा सेरेमनी आयोजित की जाएगी। इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हो जाएगी और शाम में शादी समारोह शुरू हो जाएगा।

कपूर परिवार के सदस्यों के साथ बारात जुलूस मुंबई के चेंबूर स्थित कृष्णा राज बंगले (दिवंगत राज कपूर की पत्नी के नाम पर) से चलकर और टोनी पाली हिल इलाके में स्थित रणबीर के बन रहे घर 'वास्तु' तक जाएगी । दोनों बंगले एक-दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर हैं। यहां से बारात दुल्हन के घर के लिए रवाना होगी।

रणबीर 2016 में चेंबूर में कपूर परिवार के पैतृक घर से वास्तु में चले गए थे। वास्तु का इंटीरियर संयोग से गौरी खान द्वारा डिजाइन किया गया है।


दोनों स्थानों के बीच के हिस्से को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। बारात की एक इमारत से दूसरी इमारत में सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 14 अप्रैल को पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी को तैनात किया जाएगा।



from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/c3Ul1Xm
https://ift.tt/qwpiZ7r

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad