बरेली: सपा विधायक के पेट्रोल पंप का बिक्री लाइसेंस निरस्‍त, पिछले सप्ताह चला था बुलडोजर - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

बरेली: सपा विधायक के पेट्रोल पंप का बिक्री लाइसेंस निरस्‍त, पिछले सप्ताह चला था बुलडोजर

बरेली जिले की भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को पेट्रोल पंप संचालन संबंधित सभी NOC और बिक्री लाइसेंस रद्द कर दिए।
बरेली: सपा विधायक के पेट्रोल पंप का बिक्री लाइसेंस निरस्‍त, पिछले सप्ताह चला था बुलडोजर
Image Source : IndiaTV / Samajwadi Party MLA Shazil Islam


लखनऊ: बरेली जिले की भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को पेट्रोल पंप संचालन संबंधित सभी NOC और बिक्री लाइसेंस रद्द कर दिए। प्रशासन ने अपर जिलाधिकारी (नगर) को भूमि स्‍वामित्‍व और सीलिंग आदि की जांच के निर्देश दिये हैं। 

बरेली के जिलाधिकारी (डीएम) शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जिन शर्तों पर शहजिल इस्लाम को पंप चलाने के लिए संबंधित NOC और बिक्री का लाइसेंस दिया गया था, वह उन्होंने पूरा नहीं किया, इसके चलते उन्होंने सोमवार को पेट्रोल पंप का NOC और बिक्री लाइसेंस को निरस्त कर दिया। डीएम ने भारत पेट्रोलियम से अपने स्तर पर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने को भी कहा। पिछले सप्ताह बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बरेली-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसाखेड़ा में बुलडोजर चलाकर इस्‍लाम का पेट्रोल पंप तोड़ दिया था। 


बीडीए के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने कहा था कि ''अंसारी का पेट्रोल पंप बिना जरूरी मंजूरी के बनाया गया था और इस संबंध में नोटिस पहले ही जारी किया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।" इससे पहले बरेली के बारादरी थाने में सपा विधायक के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध की गई एक टिप्पणी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अप्रैल की शुरुआत में अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेताने वाले लहजे में कहा था कि ''हमारी बंदूकें धुआं नहीं, गोलियां उगलेंगी।'' 


हालांकि बाद में उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि हमारे बयान को एक समाचार चैनल ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया। पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अनुज वर्मा की शिकायत पर विधायक और सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/mI10j3k
https://ift.tt/xyqjVIW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad