तरह-तरह की App से लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, पत्नी की फोटो को एडिट कर साइबर बदमाशों ने की हदें पार - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

तरह-तरह की App से लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, पत्नी की फोटो को एडिट कर साइबर बदमाशों ने की हदें पार

तरह-तरह की App से लोन लेने वाले हो जाएं सावधान, पत्नी की फोटो को एडिट कर साइबर बदमाशों ने की हदें पार
प्रतीकात्मक तस्वीर




Loan Apps Cyber Criminals: गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर बदमाशों ने लोन के पैसे नहीं चुकाने पर एक व्यक्ति की पत्नी की फोटो को एडिट कर अश्लील तस्वीरें बना कर साझा की गई हैं। मामला तरह-तरह की ऐप्स से लोन लेने वालों के लिए बेहद गंभीर है। 34 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार को साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने जो जानकारी दी, वह चौंकाने वाली है।

क्या है पूरा मामला 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद के बेहरामपुरा इलाके में रहने वाले एक कपड़ों के कारोबारी ने ये शिकायत दर्ज कराई है। व्यवसायी की FIR के मुताबिक 28 दिसंबर 2021 को उसे एक दोस्त की सिफारिश पर एक ऐप के जरिए कोविड-19 के बाद आर्थिक दिक्कतों से निपटने के लिए कर्ज लिया। उन्होंने शुरू में ऐप डाउनलोड किया और 6,000 रुपये के ऋण की मांग की, जो कि उन्हें वो पूरे पैसे नहीं मिले बल्कि तमाम अलग-अलग शुल्क काटने के बाद लगभग 3,480 रुपये में ही मिल पाए। उन्होंने लगभग एक हफ्ते बाद 6,000 रुपये वापस कर दिए।


फिर उन्होंने इसी तरह के 14 आवेदनों से कुल 1.20 लाख रुपये का कर्ज लिया, जिसे उन्होंने जनवरी में कुल 2.36 लाख रुपये के रूप में लौटा दिया था। हालांकि पैसे चुकाने के बाद भी उसे दूसरे रिकवरी एजेंटों के फोन आते रहे।

बताया गया कि इस तरह के कॉल न सिर्फ उनके पास आए, बल्कि उनके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगो को भी धमकी भरे कॉल आने लगे। शिकायतकर्ता का कहना है कि पैसे देने के बाद भी कहा गया कि पूरी वसूली नहीं हुई और वे और पैसे मांगते थे।

हद तो तब हो गई जब... 
शिकायतकर्ता के मुताबिक, हद तो तब हो गई जब साइबर अपराधियों ने कथित तौर पर उसकी पत्नी की तस्वीर ली और उसे कुछ अश्लील तरीकों से बदल दिया। अश्लील फोटो शिकायतकर्ता को पहले ईमेल की गई, इसके बाद अश्लील फोटो उनके परिवार के सदस्यों को ईमेल किया गया जो उनकी संपर्क सूची में हैं। साइबर अपराधियों द्वारा उसे और उसके परिवार को परेशान करना जारी रखने के बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस से संपर्क किया।


________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad