Arijit Singh Birthday: रियलिटी शो हारकर भी बने बॉलीवुड जगत के सबसे चमकते सितारे, जानें उनसे जुड़ी खास बातें - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

Arijit Singh Birthday: रियलिटी शो हारकर भी बने बॉलीवुड जगत के सबसे चमकते सितारे, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

बॉलीवुड जगत के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह 25 अप्रैल अपना 35वां बर्थडे बना रहे हैं।

Arijit Singh Birthday: रियलिटी शो हारकर भी बने बॉलीवुड जगत के सबसे चमकते सितारे, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
Image Source : INSTAGRAM/ ARJIT__SINGH01


Arijit Singh Birthday: अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड जगत के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) 25 अप्रैल को अपना 35वां बर्थडे बना रहे हैं। अरिजीत सिंह आज दुनिया में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ये उन गायकों में से एक हैं जिन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था। 

सिंगर का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था। उनके पिता पंजाबी थे और उनकी मां बंगाली थीं। सिंगर की मां का निधन कोरोना काल में 2021 मई को हुआ था। 



अरिजीत सिंह ने सिंगिंग की शुरुआत 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की हालांकि इस शो को वह जीत नहीं पाए थे। इसके बाद सिंगर एक और रिएलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में भाग लिया। इस रिएलिटी शो में अरिजीत ने अपना ऐसा जादू बिखेरा कि बस इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री उनके बेहद करीब थी।

सबसे पहले अरिजीत ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' के लिए एक गाना 'यूं शबनमी' रिकॉर्ड किया। हालांकि बाद में स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव हुआ जिसकी वजह से यह गाना फिल्म से बाहर हो गया और फिर कभी दोबारा रिलीज भी नहीं हुआ। सिंगर बनने से पहले अरिजीत ने प्रीतम, शंकर-अहसान-लॉय, विशाल शेखर और मिथुन जैसे फेमस म्यूजिक कंपोजर्स के साथ काम किया।



करियर की बात करें तो अरिजीत  'आशिकी 2' के गानों से ऐसे चमके कि वह बॉलीवुड में सिंगिंग के सबसे चमकते सितारे बन गए। इस बीच एक के बाद एक हिट पर हिट गाने अरिजीत देते चले गए और बॉलिवुड में अपना नाम बना लिया।

आइए अरिजीत सिंह के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके कुछ एवरग्रीन सुपरहिट गाने बताते हैं। 


इतना स्टारडम और पॉपुलेरिटी के बावजूद भी अरिजीत सिंह बेहद साधारण इंसान है। अपनी सादगी की वजह से सिंगर फैंस की दिलों पर राज करते हैं। हाल ही उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उन्हें स्कूल के बाहर पेंट, टी शर्ट और स्लीपर में देखा गया था।  






from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/qVKbJdH
https://ift.tt/sk0TLm2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad