संजल भंसाली 'बालिका वधू' नाम की एक फिल्म बनाना चाहते थे। उस समय आलिया केवल 11 साल की थीं जबकि रणबीर 21 साल के थे।
![](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/04/pjimage-64-1650860554.jpg)
हाल ही बी टाउन की फेवरेट कपल यानी आलिया और रणबीर की शादी हुई। इस शादी के चर्चे हर तरफ थे। इनकी शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब इन दिनों की एक और फोटो वायरल हो रही है, लेकिन ये फोटो इनकी शादी की नहीं बल्कि 18 साल पहले एक मूवी के लिए किये गए फोटोशूट की है।
दरअसल संजल भंसाली 'बालिका वधू' नाम की एक फिल्म बनाना चाहते थे। उस समय आलिया केवल 11 साल की थीं जबकि रणबीर 21 साल के थे। यह फिल्म रणबीर और आलिया की डेब्यू फिल्म होने वाली थी। उस समय रणबीर कपूर फिल्म 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे। आलिया ने फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था और दोनों का एक फोटो शूट भी करवाया गया था, लेकिन संजय ये फिल्म कभी बना नहीं सके। संजय ने बाद में आलिया को ये फोटो फ्रेम करवा कर गिफ्ट कर दी थी। इस तस्वीर में आलिया भट्ट रणबीर कपूर के कंधे पर सर रखे नजर आ रही हैं।
- just how fast the night changes 💫
— Alia's Planet 🤍 (@AliaCluster) April 23, 2022
• #aliabhatt #ranbirkapoor • pic.twitter.com/Y7ykRifrR8
आलिया भट्ट ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन के 30 दिनों को लेकर बात की थी। इस वीडियो बैकग्राउंड में रखी एक फोटो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल ये फोटो 'बालिका वधू' के स्क्रीन टेस्ट की थी। इसके बाद आलिया के फैंस इसके स्क्रीनशॉट्स लेकर शेयर करने लगे।
वर्कफ्रेट की बात करें तो रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। इसके साथ ही दोनों ने 14 अप्रैल को शादी कर ली है।
https://ift.tt/MsV3AEZ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.