18 साल के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा की सड़क हादसे में मौत, टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे शिलांग - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

18 साल के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा की सड़क हादसे में मौत, टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे शिलांग

युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन का रविवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे।

18 साल के टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा की सड़क हादसे में मौत, टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे शिलांग
Image Source : ANI / Table Tennis Player Death in Road Accident


युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी (Table Tennis Player) विश्वा दीनदयालन (Deenadayalan Vishwa) का रविवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वह 83वीं सीनियर नेशनल और इंटर-स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए गुवाहाटी से शिलांग जा रहे थे। 18 साल के विश्व के साथ टैक्सी में यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग रमेश संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार को गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने विश्व के निधन पर शोक व्यक्त किया है। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तमिलनाडु के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्व की मेघालय के री-भोई में एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए शिलांग जा रहे थे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’


टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। टीटीएफआई की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘विपरीत दिशा से आ रहा एक 12-पहिया ट्रेलर उमली चेक पोस्ट के निकट सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए टैक्सी से टकरा गया और खाई में गिर गया। टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विश्वा को नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज ने मृत घोषित कर दिया।


दीनदयालन प्रतिभावान खिलाड़ी थे और उन्होंने रैंकिंग स्तर के कई खिताब जीते थे। उन्हें 27 अप्रैल से आस्ट्रिया के लिंज में डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना था।


from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/pbuBSFX
https://ift.tt/ZJuP6g3

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad