बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ ने ली लखनऊ में शपथ, तो पंचूर में जमकर हुआ जश्न - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 25 मार्च 2022

बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ ने ली लखनऊ में शपथ, तो पंचूर में जमकर हुआ जश्न

बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ ने ली लखनऊ में शपथ, तो पंचूर में जमकर हुआ जश्न



देहरादून: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लें ली। एक और लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है दरअसल, योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पंचूर गांव में हुआ है और उनके परिवार के सदस्य मां और भाई

एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के परिजन इस पल को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। दरअसल, पौड़ी जिले के पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार रहता हैं। उनके घर पर सुबह से ही जश्न मनाया जा रहा है आसपास के लोगों का उनके घर में जमावड़ा लगा हुआ है। यही नहीं, उनके पैतृक घर पर ढोल नगाड़ों पर लोग नाचते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, होली का पर्व बीत गया है लेकिन उत्तराखंड के तमाम जगहों पर जहां कुछ दिनों पहले भाजपा के द्वारा सत्ता पर काबिज होने के चलते होली का माहौल देखा गया। तो वही, पौड़ी के पंचूर में होली मनाया जा रहा है। साथ ही वहां पर भजन और कीर्तन भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के इस शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल ना रहा हो, लेकिन उनके परिजनों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ संन्यास लेने के बाद ही अपने परिवार और दुनिया के मोह माया को त्याग चुके हैं। यही वजह है कि वह प्रदेश और देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं लेकिन परिवार आज भी उनको आगे बढ़ता देख काफी उत्साहित और खुश नजर आ रहे हैं।



(आईएएनएस)


________________________________



© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad