सुहाना ने पापा को दी ऐसी सलाह कि शाहरुख बोले - धन्यवाद! यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 9 मार्च 2022

सुहाना ने पापा को दी ऐसी सलाह कि शाहरुख बोले - धन्यवाद! यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन

Suhana gave such advice to Papa that Shahrukh Khan said - thank you! this is the best day of my life
Image Source : INSTAGRAM/IAMSRK


Suhana ने पापा को दी ऐसी सलाह कि Shahrukh ने कहा - धन्यवाद! ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन



HIGHLIGHTS:
* इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है।         
वीडियो में वह दुबई में घूमते नजर आ रहे हैं                                         
वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर Shahrukh Khan की तारीफ कर रहे हैं।                    

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह दुबई में घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो के जरिए उन्होंने फैन्स को बताया है कि वह भी शाहरुख संग दुबई घूम सकते हैं। इस वीडियो में दिखाया गया है कि शाहरुख किसी चीज की शूटिंग कर रहे हैं, तभी उनके फोन पर उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) का कॉल आता है और सुहाना पापा को दुबई में मस्ती करने और बोर नहीं होने की सलाह देती हैं, जिसके बाद 'कल हो ना हो' फेम ने उनकी बात मान ली और दुबई के अलग-अलग फेमस जगहों पर घूमने निकल गए।    

शूटिंग के बाद बेटी सुहाना खान का फोन कॉल
वीडियो कुछ यूं शुरु होता है कि शाहरुख दुबई में किसी शूटिंग पर होते हैं थोड़ी देर बाद शूटिंग खत्म हो जाती है। इसके बाद शाहरुख के पास सुहाना का फोन आता है, जिसमें वह अपने पापा को सलाह देती हैं कि उन्हें दुबई में एन्जॉय करना चाहिए, जिसके बाद शाहरुख निकल जाते हैं दुबई की गलियों में। वहां वह बच्चों के साथ डांस करते हैं, सेल्फी लेते हैं और फुटबॉल भी खेलते हैं।





वीडियो के अंत में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को फिर से सुहाना का फोन आया। अपने दिन के बारे में पूछे जाने पर, शाहरुख खान ने कहा, 'आपका धन्यवाद, मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन रहा।' इस वीडियो में एक्टर का लुक शानदार है। लंबे बाल, डेपर लुक और चार्मिंग स्माइल को देखकर फैंस काफी खुश हैं।


इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। 
वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में, इस फिल्म का एक छोटा टीजर उन्होंने रिलीज किया था, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।



from India TV Hindi: entertainment Feed 
https://ift.tt/APrlng3
https://ift.tt/5PHy6ju

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad