यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर +380933559958, +919205290802, +917428022564 उपलब्ध कराया है।
नयी दिल्ली: यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने इस युद्ध ग्रस्त देश में अब तक फंसे भारतीयों को किसी सहायता के लिए उससे संपर्क करने का शुक्रवार को सलाह दी। बता दें कि कुछ दिन पहले भारत यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर युद्ध ग्रस्त देश से अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर पोलैंड ले गया है। अभी, दूतावास पौलैंड की राजधानी वारसा से संचालित हो रहा है। दूतावास ने एक नये परामर्श में कहा है कि वह काम करना जारी रखेगा और उससे consl.kyiv@mea.gov.in ईमेल पते पर और चौबीसों घंटे खुली रहने वाली हेल्पलाइन से कोई सहायता मांगी जा सकती है।
दूतावास ने जारी किया वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर +380933559958, +919205290802, +917428022564 उपलब्ध कराया है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मास्को में देश का झंडा लहराने वाली एक विशाल रैली में शुक्रवार को नजर आये। उन्होंने गोलाबारी और मिसाइल हमले के साथ यूक्रेनी शहरों पर अपने घातक हमले बढ़ा दिये हैं। मॉस्को पुलिस ने बताया कि दो लाख से अधिक लोग लुझनिकी स्टेडियम के अंदर और इसके चारों ओर मौजूद थे। यूक्रेन से छीने गये क्रीमियाई प्रायद्वीप पर रूस के कब्जे की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर यह रैली की गई।
कीव पर लगातार बमबारी कर रहे हैं रूसी सैनिक
वहीं, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में बम बरसाना जारी रखा है। साथ ही, पश्चिमी शहर ल्वीव के बाहरी इलाकों में सुबह कई मिसाइलें दागी गईं। शहर में अस्पतालों, स्कूलों और रिहाइशी इमारतों पर हमले किये गये। यूक्रेन की संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुदमायला डेनीसोवा ने कहा, ‘हमारे पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक इन आश्रय स्थलों पर करीब 1,300 से अधिक लोग थे। हम उनके जीवित बचे होने की उम्मीद करते हैं।’ मिसाइल काला सागर से दागी गई। लेकिन यूक्रेन की वायुसेना के पश्चिमी कमान ने कहा है उसने 6 में से 2 मिसाइल को नष्ट कर दिया।
https://ift.tt/OPgo3VN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.