उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म The Kashmir files देखी, धामी ने मुख्य सचिव को फिल्म टैक्स फ्री करने के निर्देश दिए
![देहरादून: उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी The Kashmir files फिल्म देहरादून: उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी The Kashmir files फिल्म](https://resize.indiatv.in/resize/715_-/2022/03/dhami-1647311861.jpg)
उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के एक मल्टीप्लैक्स में The Kashmir files फिल्म देखी और उसके निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से बात कर उन्हें जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं पर हुए अत्याचार जैसे विषय पर एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए बधाई दी । ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए धामी ने यह भी बताया कि उन्होंने मुख्य सचिव को फिल्म को उत्तराखंड में कर मुक्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं ।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है। इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है। उत्तराखंड से पहले फिल्म को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया गया। इससे पहले हरियाणा, गुजरात, और कर्नाटक में फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खूब कमाई कर रही है।
आज देहरादून स्थित सिनेमा हॉल में श्री @vivekagnihotri जी द्वारा निर्देशित, कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 14, 2022
आम जनमानस पर हुए अत्याचार की पराकाष्ठा को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है। pic.twitter.com/yF1I64k4eF
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/JEUOmQC
https://ift.tt/3jAiTYQ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.