छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सरकार पर आरोप- 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म लोगों को नहीं दिखाना चाहती राज्य की कांग्रेस सरकार। कांग्रेस ने कहा- भाजपा फिल्म पर कर रही राजनीति
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल कांग्रेस नहीं चाहती कि राज्य के लोग 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखें। विधानसभा में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाया और कहा कि राज्य सरकार सिनेमाघर मालिकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रही है कि लोग बड़ी संख्या में फिल्म न देख सकें। अग्रवाल ने कहा कि फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द और सच्चाई को दिखाया गया है तथा देश में हर कोई इसे देखना चाहता है लेकिन राज्य सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की हत्या कर रही है।
उन्होंने कहा कि फिल्म राज्य के तीन सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है लेकिन इसे देखने के लिए टिकट नहीं बेचे जा रहे हैं, क्योंकि राज्य सरकार के दबाव में थिएटर मालिक सिर्फ 10-15 टिकट बेचकर हाउसफुल बोर्ड लगा रहे हैं। अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सरकार नहीं चाहती कि लोग फिल्म देखें जो दुर्भाग्यपूर्ण है। बाद में विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अग्रवाल ने कहा कि कई राज्यों ने फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी है। उन्होंने मांग की कि छत्तीसगढ़ में भी यह फिल्म मनोरंजन कर से मुक्त हो। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखेंगे।
यह भी पढ़ें : कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी, आज कश्मीर घाटी में 75343 में से सिर्फ 800 हिन्दू परिवार बचे
वहीं अग्रवाल के आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा फिल्म पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एक बयान में कहा कि भाजपा के लिए हिन्दुत्व और हिन्दु सिर्फ राजनीति का विषय है और वह हिन्दुत्व के नाम पर सिर्फ हिन्दु ध्रुवीकरण की राजनीति करती है। ठाकुर ने कहा कि 'कश्मीर फाईल्स' फिल्म के कथानक के बारे में भाजपा के लोग जिस प्रकार का आचरण कर रहे उससे भी यही स्पष्ट हो रहा कि भाजपाई कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों का राजनीतिकरण करना चाह रहे हैं. उनकी पीड़ा से उन्हें कोई मतलब नहीं है
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/zTh0y3u
https://ift.tt/Q9NKqcd
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.