मोबाइल फोन से शुरू करें ये काम, होगी मोटी कमाई - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 6 मार्च 2022

मोबाइल फोन से शुरू करें ये काम, होगी मोटी कमाई

How to earn money online by selling photo videos from mobile on these sites



इन साइट्स पर मोबाइल से फोटो वीडियो बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए



Earn online with mobile phone: मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं मोटी कमाई, जब चाहें तब शुरू कर सकते हैं यह नया बिजनेस। अगर आप कोई अन्य काम या नौकरी कर रहे हैं, तो भी आप इस काम को शुरू कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं।


How to earn money online: अगर आप कमाई का एक्स्ट्रा जरिया ढूंढ रहें हैं, तो यह काम आप कर सकते हैं, यह एक ऐसा बिज़नेस है जो मोबाइल चलने जितना आसान है। अगर आप अपने मोबाइल फोन का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं,  तो आप यह नया बिजनेस जब चाहें शुरू कर सकते हैं। इस काम में आपका मोबाइल फोन मददगार हो सकता है। अगर आप कोई अन्य काम या नौकरी कर रहे हैं, तो भी आप इस काम को शुरू कर सकते है और अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। 


मोबाइल फ़ोन से कैसे कमाय (How to earn from mobile phone):

अगर आपके पास स्मार्ट फोन है, तो आप इस काम को कभी भी शुरू कर सकते हैं। आज कल बहुत से लोगों को फोटो ग्राफी का शौक होता है, और पने मोबाइल फोन से हरदम फोटो खींचते रहते हैं। ऐसे में आप अपने इस शौक को बिजनेस भी बना सकते हैं। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे अपने द्वारा मोबाइल फोन से फोटो खींच कर उनको बेचा जाता है। आप भी इस काम को शुरू कर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि कहां बिक सकती हैं यह फोटो।

बता दें, ऐसे ढेर सारी बेवसाइट हैं जहाँ आप अपनी फोटो बेच सकते हैं। फोटो को खरीदने वाली वेबसाइट में आप अपना अकाउंट बना कर अपनी फोटो डाल सकते हैं। इन वेबसाइट पर ढेर सारी कैटेगरी होती हैं। आप अपनी फोटो को इन कैटेगरी के हिसाब से अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद अगर कोई इनका इस्तेमाल करता है, तो उससे आपकी कमाई होगी। और यदि यह फोटो बार बार इस्तेमाल होती है, तो आपको हर बार पैसा मिलेगा। आप देश किसी ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां की फोटो की डिमांड ज्यादा है, तो आपके लिए और भी अच्छा है। 

आपको टॉप 10 फोटो से जुड़ी ऐसी वेबसाइट के नाम बताने जा रहें हैं जहा आप अपनी फोटोज को ऑनलाइन बेच कर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं।

कई साइट्स हैं जो खरीदती हैं फोटो (Photo Selling websites):

इन टॉप 10 वेबसाइट पर बेची जा सकती हैं फोटो : 1. एडोबी स्टॉक (Adobe Stock), 2. शटरस्टॉक (Shutterstock), 3. एलामी (Alamy). 4. एटसी (Etsy), 5. फोटोमोटो (Fotomoto), 6. क्रेस्टॉक (Crestock), 7. 500px, 8. स्नैपड4यू (Snapped4u), 9. फोटोशेल्टर (PhotoShelter), 10. टूरफोटोस (TourPhotos)।
 
वीडियो बेच कर कमाय (Earn by selling videos):

आप अपने वीडियो बेच कर भी आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप वीडियो कंटेंट बनाना जानते हैं, तो भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है। यह अकाउंट बनाना काफी आसान है। यहां पर आप अपना वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। अगर वीडियो लोगों को पसंद आया तो उसे काफी ज्यादा लोगों ने देखा तो इसके बदले में आपको पैस मिलेंगे। इसीलिए ऐसे वीडियो ही पोस्ट करना चाहिए, जो ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करें। इस तरीके से भी घर पर बैठे बैठे पैसा कमाया जा सकता है। 


________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad