1 मोबाइल नंबर से आ जाएगा पूरे परिवार का आधार पीवीसी कार्ड, ऐसे करें अप्लाई - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

1 मोबाइल नंबर से आ जाएगा पूरे परिवार का आधार पीवीसी कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

Aadhaar PVC card of entire family will come from 1 mobile number, apply like this



1 मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का आधार पीवीसी कार्ड ऐसे करें अप्लाई


Aadhaar PVC card online: पूरी फैमिली के लिए मंगवाना है आधार पीवीसी कार्ड तो UIDAI ने दी आम जनता को राहत और शुरू की नई सुविधा। एक-एक कर नहीं बल्कि एक साथ किसी भी नंबर के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं पूरी फैमिली के लिए कार्ड। देखें कैसे।

UIDAI की नई सुविधा (How to Apply Aadhaar PVC card online) Aadhaar Card बहुत ही जरूरी दस्तावेज ये तो हम सभी बहुत ही अच्छे से जानते हैं और आधार UIDAI द्वारा आम जनता को दिया जाता है। UIDAI ने अब आम जनता की सुविधा के लिए Aadhaar PVC card को लेकर एक नई सुविधा शुरू कर दी है, यदि हर फैमिली मेंबर को आधार पीवीसी कार्ड चाहिए तो ऐसे में फिर एक-एक कर अप्लाई करना से बेहतर है कि एक-साथ पूरी फैमिली के लिए Aadhaar PVC card ऑर्डर किया जाए और आप अब ऐसा कर सकते हैं और इसके लिए जरूरी नहीं है कि रजिस्टर मोबाइल नंबर का ही यूज किया जाए।

आप एक ही मोबाइल नंबर की मदद से पूरी फैमिली के लिए आधार पीवीसी कार्ड मंगवा सकते हैं, इस बात की जानकारी Aadhaar (@UIDAI) के आधिकरिक अकाउंट के जरिए दी गई है। क्या है Aadhaar PVC card नहीं जानते हैं तो आइए पहले तो आपको इस विषय में जानकारी देते हैं और फिर कैसे अप्लाई कर सकते हैं इस बारे में बताएंगे।

आधार पीवीसी कार्ड डिजिटली साइन्ड सिक्योर क्यूआर कोड के साथ आता है जो मल्टीपल सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होता है, साथ ही इस कार्ड पर आपकी फोटो और अन्य डीटेल्स मौजूद होती हैं। हालांकि, ये कार्ड फ्री में नहीं मिलता है इसके लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है। इस कार्ड को Virtual ID यानी VID, आधार नंबर (Aadhaar number) या फिर Enrolment ID के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे।


1) इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की साइट पर विजिट करना होगा।

2) इसके बाद आप लोगों को साइट के होमपेज पर माय आधा्र सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है और फिर अपना 12 अंक का आधार नंबर या फिर 28 अंक क एनरॉलमेंट आईडी डालनी होगी।

3) इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें और इसके बाद डू नॉट हैव रजिस्टर मोबाइल नंबर वाले बॉक्स के आगे वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें।

4) इसके बाद नॉन-रजिस्टर या फिर कोई अलटरनेटिव मोबाइल नंबर डालें और इसके बाद सेंड ओटी पर क्लिक करें।

5) सबमिट बटन दबाएं और ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन स्टेप को पूरा करें।

6) इसके बाद पैमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर डेबिट या क्रेडिट, यूपीआई या फिर नेटबैंकिंग के जरिए अपनी सुविधा अनुसार किसी भी जरिए से पैमेंट कर सकते हैं।

7) पैमेंट होने के बाद डिजिटल सिग्नेचर वाली रिसीपट जेरनेट होगी जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। 



________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad