दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.59 फीसदी, 249 नए मामले - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 6 मार्च 2022

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.59 फीसदी, 249 नए मामले

Corona infection rate 0.59% in Delhi, 249 new cases
Image: IANS



दिल्ली में संक्रमण से मौतों का कुल आंकड़ा 26,134 तक पहुंच चुका है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 338 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

नई दिल्ली:  दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 249 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई और बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई।

दिल्ली में संक्रमण से मौतों का कुल आंकड़ा 26,134 तक पहुंच चुका है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 338 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। राज्य में अब संक्रमण दर 0.59 फीसदी है। साथ ही कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 34854 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1261 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 105 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 10 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 47 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 27 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।


साथ ही 29 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 7 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में कुल 953 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।

हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,61, 712 हो गया है। वहीं अब तक 18,34, 317 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।




(आईएएनएस)

________________________________


राज्यों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

E-Newz Hindi पर देश-विदेश की Hindi News Today और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। Hindi News के लिए क्लिक करें India News सेक्‍शन News in Hindi

© अनुमति के बिना इस वेबसाइट के किसी लेख, फोटो, वीडियो का उपयोग करना अवैध है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad