मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, एक-दूसरे के कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्रों को मान्यता देने पर दोनो देशों में बनी सहमती - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 27 मार्च 2022

मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, एक-दूसरे के कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्रों को मान्यता देने पर दोनो देशों में बनी सहमती

भारत और मालदीव ने शनिवार को एक-दूसरे के COVID-19 वैक्सीन प्रमाण पत्रों को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमती जताई है. ये एक ऐसा कदम है जो दोनों देशों के बीच आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देगा।

मालदीव पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, एक-दूसरे के कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्रों को मान्यता देने पर दोनो देशों में बनी सहमती
Image Source: TWITTER/ANI



नई दिल्ली: भारत और मालदीव ने शनिवार को एक-दूसरे के COVID-19 वैक्सीन प्रमाण पत्रों को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमती जताई है. ये एक ऐसा कदम है जो दोनों देशों के बीच आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा देगा। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ बातचीत के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव को कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने की बधाई दी।



भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस दौरान कहा कि कोरोना प्रमाण पत्रों की पारस्परिक मान्यता भारत और मालदीव के बीच यात्रा को आसान बनाएगी। भारत मालदीव के लिए पर्यटकों का शीर्ष स्रोत रहा है। उन्होंने आवश्यक वस्तुओं और इनकी सुचारू आपूर्ति की भी सुविधा प्रदान की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और मालदीव के बीच रिश्तों को समय की कसौटी पर खरे उतरने वाले बताया और कहा कि इसी स्थिरता की ताकत को दोनों देशों की साझा जिम्मेदारी इसे पोषित और मजबूत करेगी।


from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3k6whPa
https://ift.tt/lhkVcIx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad