मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।
मुख्य बातें:
- मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है
- वीडियो में इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट और लिंक भी दिया गया है
नेशनल टीवी पर स्वयंवर का खेल पुराना हो चुका है। मगर एक बार फिर सिंगर मीका सिंह उसे तरोताजा करने जा रहे हैं। मीका सिंह ने पुष्टि की है कि वो अपने जीवन साथी को खोजने के लिए एक रियलिटी टीवी शो में दिखाई देंगे।
मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मीका अकेलेपन से हारे और जीवन साथी की तलाश के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, मीका को है अपने जीवन साथी की तलाश, किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल? इसके साथ ही वीडियो में इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट और लिंक भी दिया गया है।
मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश...
— STAR भारत (@StarBharat) March 10, 2022
किस ख़ुशनसीब पर आएगा मीका का दिल?
रजिस्टर करने के लिए, नीचे दी हुए लिंक पर क्लिक करें: https://t.co/Szex3oRDqf
8 मई 2022 - रजिस्टर करने की आख़िरी तारीख़
T&Cs Apply @MikaSingh pic.twitter.com/cWmdrY3YfP
वीडियो की शुरुआत में मीका एक सोफे लेटे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मीका कहते हैं, लंदन हो पेरिस हो या झुमरी तलैया, इतनी शादियां और पार्टियां होती हैं और मेरी ही गानों पर लाखों दिल और रिश्ते जुड़ते हैं, लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या? मीका आगे कहते हैं कि मैं सोच रहा हूं कोई सोनी कुड़ी लव के ना उसको अपनी लाइफ पाटनर बना लूं? कोई ना जाने ये अकेलेपन, कोई न समझे ये तन्हाईयां, जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां।
शो 'स्वयंवर मीका दी वोटी' स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा। इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग 8 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/3Qhn4Fd
https://ift.tt/bHcTL6Q
https://ift.tt/bHcTL6Q
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.