कपिल शर्मा ने फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं होने से प्रमोशन से किया मना: विवेक अग्निहोत्री - E-Newz Hindi

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 8 मार्च 2022

कपिल शर्मा ने फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं होने से प्रमोशन से किया मना: विवेक अग्निहोत्री

Kapil Sharma refused promotion because there was no big star in the film: Vivek Agnihotri
Image Source : INST/KAPILSHARMA



विवेक ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा की टीम को फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम ने अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने उन्हें शो पर लेने से इनकार कर दिया।


विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म 11 मार्च को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से किया जा रहा है इसी बीच विवेक ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा की टीम को फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम ने अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने उन्हें शो पर लेने से इनकार कर दिया। इसे लेकर विवेक का गुस्सा ट्वीट के जरिए फूटा है। 

दरअसल एक यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को टैग करते हुए पूछा, ‘विवेक सर, इस फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने की जरूरत है।‘ यूजर के ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं, ‘मैं फैसला नहीं ले सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाना चाहिए। ये पूरी तरह कपिल शर्मा और उनके निर्माताओं पर निर्भर करता है। बॉलीवुड की बात करें तो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए कहा था- वो राजा हैं हम रंक।‘ 




बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स‘ फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी हुई है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक मुख्य कलाकार हैं।





from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/GTomY0X
https://ift.tt/iPo7tTC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Please do not enter any spam link in the comment box.

Post Top Ad